<p style="text-align: justify;"><strong>TRAI:</strong> भारत में ऐसे बहुत सारे लोग रहते हैं जो रोज अनजान नंबर्स से आने वाले कई कॉल्स से परेशान रहते हैं. इस समस्या से बचने के लिए मोबाइल यूजर्स ने अपने फोन में डू नॉट डिस्टर्ब की सेटिंग भी सेट कर रखी है, लेकिन उसका भी यूजर्स को कोई फायदा नहीं होता है. डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग को एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स को अनजान नंबर्स से आने वाले नहीं रुकते हैं. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अनजाने कॉल्स को कैसे करें ब्लॉक?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के अनुसार हर मोबाइल यूजर्स के पास हर रोज औसतन कम से कम 6 अनजान कॉल्स आती हैं. यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक DND ऐप पेश किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स अनजान नंबर्स से आने वाले तमाम कॉल्स और मैसेज को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं. आइए हम आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं, और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>TRAI का सरकारी ऐप करेगा मदद</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">TRAI ने अपने इस DND App के नए वर्जन में काफी कुछ बदलाव किए हैं, जिसका फायदा यूजर्स को होगा. दरअसल, पहले इस ऐप में बहुत सारे बग्स थे, जिसकी वजह से यूजर्स को इसे यूज करने में परेशानी होती थी, लेकिन अब सरकार ने इस ऐप के सभी बग्स को फिक्स यानी खत्म कर दिया है. अब यूजर्स यह ऐप यूज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. यूजर्स इस ऐप को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूज कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इन स्टेप्स को करें फॉलो</strong></h2>
<ul>
<li style="text-align: justify;">इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से TRAI DND 3.0 ऐप को डाउनलोड करना होगा.</li>
<li style="text-align: justify;">इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स को लॉगिन करना होगा. </li>
<li style="text-align: justify;">इस ऐप में ओटीपी के जरिए अपना नंबर वेरीफाई कराने और फिर लॉगिन करने के बाद यह ऐप काम करना शुरू कर देगा.</li>
<li style="text-align: justify;">उसके बाद अनचाने कॉल और मैजेस अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे, और आप ऐसी कॉल्स और मैसेज से परेशान नहीं होंगे.</li>
<li style="text-align: justify;">इसके अलावा अगर आप किसी नंबर से ज्यादा परेशान हैं, तो आप उसके खिलाफ इस ऐप में शिकायक भी कर सकते हैं, जिसके बाद ट्राई की उस नंबर पर नज़र भी रहेगी.</li>
</ul>
<p><strong><a title="यह भी पढ़ें: अमेरिका में बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई TikTok, Meta और X की आलोचना, कहा- ‘आपके हाथ खून से रंगे हैं’" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: अमेरिका में बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई TikTok, Meta और X की आलोचना, कहा- ‘आपके हाथ खून से रंगे हैं'</a></strong></p>
अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स से परेशान हैं? इस सरकारी ऐप से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी समस्या
Related articles