<p style="text-align: justify;"><strong>Nokia Smartphones:</strong> अगर आप नोकिया के फोन इस्तेमाल करते हैं, या कर चुके हैं, तो आप यह जानते होंगे कि नोकिया के स्मार्टफोन और फीचर बनाने वाली कंपनी का नाम HMD Global है. इस कंपनी ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके कारण से एक बार फिर यूजर्स को नोकिया के फोन मार्केट में नहीं दिखेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">HMD Global ने ऐलान किया है कि अब उनके स्मार्टफोन नोकिया की ब्रांडिंग से नहीं बल्कि उनके असली ब्रांड यानी HMD की ब्रांडिंग के साथ ही लॉन्च होंगे. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को मार्केट में किसी भी स्मार्टफोन में नोकिया लिखा हुआ नज़र नहीं आएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>HMD ने हटाई नोकिया की ब्रांडिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से HMD Global ने लगातार बहुत सारी ऐसी चीजें की थी, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद अब नोकिया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च नहीं होंगे. एचएमडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) से भी नोकिया ब्रांड को रिमूव कर दिया था और एचएमडी अपने ब्रांडिंग को पिछले कुछ वक्त से लगातार टीज़ भी कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले नोकिया डॉट कॉम मौजूद रहता था, लेकिन अब वहां एचएमडी डॉट कॉम को मेंशन कर दिया गया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में एचएमडी नोकिया की जगह अपनी ब्रांडिंग के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>नोकिया का क्या होगा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या नोकिया की कहानी एक बार फिर खत्म हो जाएगी. एक बार फिर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के स्मार्टफोन बेचती थी, जो विंडो ओएस पर काम करता था. नोकिया लूमिया की सीरीज माइक्रोसॉफ्ट की एक लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज थी, लेकिन बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया ब्रांड्स के राइट्स को HMD Global को बेच दिया था. उस वक्त से HMD ही नोकिया के लिए स्मार्टफोन बना रही थी.</p>
<p style="text-align: justify;">एचएमडी ने साफ तौर पर कहा है कि नोकिया के स्मार्टफोन आगे भी बनते रहेंगे. वह अपने ओरिजिनल ब्रांड एचएमडी को नई पहचान देना चाहते हैं और इसलिए उस ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. हालांकि, नोकिया के स्मार्टफोन और फीचर फोन बनते रहेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Paytm की कौन-कौन सी सेवाएं 29 फरवरी के बाद भी जारी रहेंगी? यहां जानें पूरी जानकारी" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Paytm की कौन-कौन सी सेवाएं 29 फरवरी के बाद भी जारी रहेंगी? यहां जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>
Goodbye Nokia: क्या एक बार फिर खत्म हो गई नोकिया की कहानी? अब नए नाम से बिकेंगे स्मार्टफोन
Related articles