Google ने मानी Gemini AI की गलती, इमेज बनाने वाले फीचर पर लगाया ब्रेक

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google Gemini AI:</strong> पिछले कुछ महीनों से भारत समेत पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की खूब चर्चा हो रही है. अमेरिकन कंपनी OpenAI ने चैटबॉट सर्विस ChapGPT को लॉन्च करके दुनिया को एक नई तरीके से इंटरनेट सर्च सर्विस यूज़ करने का विकल्प दिखाया. ऐसे में दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल कैसे पीछे रह सकता है. गूगल ने भी एआई टेक्नोलॉजी वाली चैटबॉट सर्विस Gemini AI को लॉन्च किया, लेकिन अब इस सर्विस के कुछ फीचर्स विवादों के घेरे में आ गए हैं.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गूगल ने स्वीकार की गलती</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जेमिनी एआई में शामिल किए गए नए फीचर को लेकर कई विवादों के बाद गूगल ने अपने जेमिनी एआई चैटबॉट की इमेज-जेनरेशन क्षमताओं को रोक दिया है. कैलिफॉर्नियां की एक कंपनी द माउंटेन व्यू ने स्वीकार किया कि जेमिनी ने "कुछ ऐतिहासिक तस्वीरों में अशुद्धियां" पेश की हैं. इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि वो जल्द ही इस फीचर का एक बेहतर वर्ज़न लॉन्च करेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गूगल ने इस बारे में क्या कहा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने जेमिनी की टेक्स्ट से इमेज बनाने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर जानकारी दी कि, "हम इस तरह की तस्वीरों को तुरंत सुधारने का काम कर रहे हैं. जेमिनी की एआई इमेज जेनरेशन लोगों की एक विस्तृत रेंज उत्पन्न करती है, और यह आम तौर पर एक अच्छी बात है क्योंकि दुनिया भर के लोग इसका उपयोग करते हैं. लेकिन यहां इसमें इसका मार्क मिसिंग है."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बेहतर वर्ज़न लॉन्च करेगा गूगल</strong></h2>
<p>गूगल ने अपने एक अन्य पोस्ट में इस बात की पुष्टि की कि वह जेमिनी की इमेज बनाने वाले फीचर्स को फिलहाल रोक रहा है. गूगल ने आगे कहा कि, हम पहले से ही जेमिनी की इमेज बनाने वाले फीचर्स में मिली समस्याओं को सुधारने का काम कर रहे हैं. जब तक हम ऐसा कर रहे हैं, तब तक हम जेमिनी की इमेज बनाने वाली सर्विस को रोक रहे हैं और हम जल्द ही इसका एक बेहतर वर्ज़न लॉन्च करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BharatGPT मार्च में होगा लॉन्च, IIT और रिलायंस इंफोकॉम ने मिलकर बनाया ‘हनुमान’ नाम का AI मॉडल" href=" target="_self">BharatGPT मार्च में होगा लॉन्च, IIT और रिलायंस इंफोकॉम ने मिलकर बनाया ‘हनुमान’ नाम का AI मॉडल</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version