Samsung इस साल से भारत में लैपटॉप बनाना करेगा शुरू, नोएडा स्थित फैक्ट्री में बनेगा डिवाइस

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Laptop:</strong> स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप इंडस्ट्री भी भारत में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. खासतौर पर कोविड-19 के बाद बहुत सारे लोगों ने वर्क फ्रॉम होम, बच्चों ने स्टडी फ्रॉम होम करना शुरू किया तो लैपटॉप की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई, जिसका असर अभी तक देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि अब साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग भी भारत में स्थित अपनी फैक्ट्री में लैपटॉप बनाना भी शुरू करने वाली है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग का लैपटॉप वाला प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, भारत की लैपटॉप मार्केट में सैमसंग एक बहुत बड़ा ब्रांड नहीं है. ज्यादातर यूजर्स Hp, Dell, Lenovo, Asus जैसी कंपनियों के लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं, और सैमसंग इन सभी कंपनियों से काफी पीछे हैं, लेकिन अब कंपनी स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप की मार्केट में भी अपनी धाक जमाना चाहती है. इस कारण से सैमसंग मोबाइल एक्सप्रीरियंस के हेड और प्रेसिडेंड टी.एम. रोह ने लाइव मिंट को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि सैमसंग इस साल से भारत में लैपटॉप बनाना शुरू करेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के इस प्रमख अधिकारी &nbsp;ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर सरकार की पहल की सराहना की है. आर. एम रोह ने आगे कहा कि नोएडा (नोएडा में स्थित सैमसंग की फैक्ट्री) वैश्विक स्तर पर सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बेस है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, भारत सरकार ने अगस्त 2023 में लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर रोक लगा दी थी. हालांकि, व्यापक आलोचना के बाद इस नोटिफिकेशन को तुरंत वापस ले लिया गया था. आयात पर प्रतिबंध का उद्देश्य विदेशी देशों पर भारत की निर्भरता को कम करना था, और सरकार के इस फैसले के बाद ही सैमसंग ने भारत में लैपटॉप मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने का फैसला लिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग का फ्यूचर प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग का लक्ष्य विभिन्न गैलेक्सी एआई फीचर्स पेश करके गैलेक्सी लैपटॉप की संख्या बढ़ाना है. कंपनी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि हाई-एंड गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स गैलेक्सी लैपटॉप पर स्विच करेंगे. गैलेक्सी एआई और अन्य फीचर्स की शुरूआत से ब्रांड को इंडस्ट्री में बढ़ते रिप्लेसमेंट साइकिल से उबरने में मदद मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग का इरादा 2024 में 100 मिलियन से अधिक यूजर्स के लिए गैलेक्सी एआई को लाना है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा. सैमसंग भारत के नोएडा स्थित प्लांट में लैपटॉप &nbsp;बनाएगा और एक उम्मीद के मुताबिक कंपनी हर साल भारत में करीब 60,000 से 70,000 लैपटॉप का उत्पादन &nbsp;कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: OnePlus ने लिया बड़ा फैसला, डिवाइस की सुरक्षा के लिए ऐप डिफेंस एलायंस के साथ मिलाया हाथ" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: OnePlus ने लिया बड़ा फैसला, डिवाइस की सुरक्षा के लिए ऐप डिफेंस एलायंस के साथ मिलाया हाथ</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version