<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Holi Sale 2024:</strong> अमेजन पर इन दिनों होली स्पेशल सेल चल रही है, जिसमें Realme का लेटेस्ट 5जी फोन डिस्काउंट पर सस्ता मिल रहा है. यह फोन कोई और नहीं बल्कि पिछले साल लॉन्च हुआ Realme Narzo 60 5G है. रियलमी नारजो फोन होली की इस सेल में 2 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">रियलमी नारजो के फोन की खासियत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 64MP कैमरा और 8जीबी के साथ आता है. Realme का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन 17 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कि अब 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 15 हजार 999 रुपये में मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप ये फोन EMI पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 720 रुपये देने होंगे. बैंक ऑफर्स में आप अगर HSBC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 150 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा. सबसे बड़ी बात तो ये है कि पुराना फोन एक्सचेंज करने के बाद आप 14 हजार रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Realme Narzo 60 5G फोन की खासियत</h3>
<p style="text-align: justify;">रियलमी का Realme Narzo 60 स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. Realme Narzo 60 स्मार्टफोन Mars Orange और Cosmic Black कलर में उपलब्ध है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.43 इंच की Super AMOLED स्क्रीन 1080 x 2400 रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. </p>
<p style="text-align: justify;">फोन के डिस्प्ले में 90hz का रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही फोन में आपको एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है तो वहीं 8जीबी वर्चुअल रैम मिलती है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर मिलता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है. रियलमी का ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है. </p>
होली सेल में सस्ता मिल रहा धांसू फीचर वाला Realme का ये फोन, यहां चेक करें डिटेल्स
Related articles