<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Latest Update:</strong> वॉट्सऐप के यूजर्स को एक के बाद एक नये अपडेट व फीचर मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने वाली है, जिसके चलते यूजर्स वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे. इतना ही नहीं ये एआई टूल यूजर्स को पर्सनलाइज्ड चैटिंग एक्सपीरियंस भी देगा. </p>
<p style="text-align: justify;">इस नए एआई पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल की जानकारी WABetaInfo ने दी है और साथ ही इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. WABetaInfo की ओर से जारी किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कंपनी यूजर्स को इन-ऐप एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपेंड जैसे एआई टूल दे रही है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इस फीचर में क्या है खास</h3>
<p style="text-align: justify;">यह एआई टूल वाला फीचर आपके इमेज साइज को बड़ा कर देगा. इतना ही नहीं इस टूल की मदद से यूजर्स फोटो के बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकेंगे. इससे फोटो का एक शानदार लुक देखने को मिलेगा. WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को उसने गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 में देखा है. यह फीचर अभी डेवलपिंग फेज में है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रोलआउट करेगी. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.13: what’s new?<br /><br />WhatsApp is working on a new AI-powered feature for photo editing, and it will be available in a future update!<a href=" <a href="
— WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 22, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">जल्द आएगा स्टेटस अपडेट फीचर</h3>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले कंपनी ने स्टेटस अपडेट फीचर की जानकारी दी थी, जिसमें यूजर्स स्टेटस पर एक मिनट का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. अब तक वॉट्सऐप पर सिर्फ 30 सेकेंड का ही वीडियो स्टेटस पर लगाया जा सकता था, लेकिन इस नये फीचर के आने के बाद स्टेटस की टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है. इस नये फीचर को लेकर WABetaInfo ने एक्स पर जानकारी दी. </p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी इस नये फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है. बीटा यूजर्स इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं. यूजर्स काफी समय से स्टेटस में लंबे वीडियो को शेयर करने वाले फीचर की मांग कर रहे थे. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अभी नहीं तो कभी नहीं! होली सेल में पूरे 4500 रुपये सस्ता मिल रहा POCO का ये दमदार फोन" href=" target="_self">अभी नहीं तो कभी नहीं! होली सेल में पूरे 4500 रुपये सस्ता मिल रहा POCO का ये दमदार फोन</a></strong></p>
AI के जरिए कर सकेंगे फोटो एडिट, WhatsApp पर जल्द आने वाला है ये कमाल का फीचर
Related articles