Meta-इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स में से बीती रात फेसबुक के 5 लाख तो इंस्टा के इतने यूजर्स ने झेली परेशानी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Facebook Instagram Down:</strong> सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 मार्च 2024) को अचानक डाउन हो गए थे. भारत समेत वैश्विक स्तर पर फेसबुक के डाउन होने की शिकायत 5 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्ज कराई. इसके अलावा 92 हजार यूजर्स ऐसे थे, जो कि इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद परेशान थे. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने थ्रेड्स, मैसेंजर और यूट्यूब के डाउन होने की बात कही.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>5.5 लाख फेसबुक यूजर्स ने की शिकायत</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">लाखों फेसबुक यूजर्स के अकाउंट जब मंगलवार रात खुद ही लॉग आउट होने लगे तो यूजर्स परेशान हो गए. Outage Tracking Website डाउनडिटेक्टर.कॉम के अनुसार आउटेज के पीक के दौरान, 5 लाख 50 हजार लोगों ने फेसबुक डाउन की शिकायत की तो वहीं इंस्टाग्राम के लिए 92 हजार से ज्यादा यूजर्स ने परेशानी दर्ज कराई. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने वॉट्सएप और थ्रेड्स के डाउन होने की भी बात कही.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मेटा कम्यूनिकेशन डायरेक्टर ने क्या कहा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस घटना को हुए 14 घंटे के करीब हो गए हैं पर अभी तक इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के पीछे की वजह सामने नहीं लाई गई है. मेटा कम्&zwj;यूनिकेशन डायरेक्&zwj;टर <strong>एंडी स्टोन</strong> ने फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने के बाद मामले को लेकर कहा कि समस्या के सामने आने के बाद हमें लगातार शिकायतें मिलीं. इसके बाद कुछ ही समय में मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने की समस्याओं को सुलझा लिया था.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद बने मजेदार मीम्स</h3>
<p style="text-align: justify;">फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा था. कुछ यूजर्स ने इसको लेकर बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक लोड होने में परेशानी आ रही है. जबकि फेसबुक अकाउंट्स लॉगआउट हो गए. फेसबुक डाउन होने के बाद ट्विटर पर मीम्स भी जमकर बने.&nbsp;</p>
<p>@Memefied_O नाम के ट्विटर अकाउंट ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया, "जुकरबर्ग अभी.. " इस फोटो पोस्ट में मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग एक वायर जोड़ते हुए नजर आ रहे थे.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en"><a href=" />Zuckerberg right now 😂 <a href="
&mdash; Memefied (@Memefied_O) <a href=" 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मेटा के प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं और इनके अकाउंट्स पर कल रात आई परेशानी एक बार फिर इस बात का अहसास करा रही है कि सोशल मीडिया के दौर में अगर ये प्रमुख प्लेटफॉर्म किसी वजह से ठप होते हैं तो लोगों को भारी दिक्कतें होती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’यह पागलपन चौंका देने…’ एलन मस्क ने Google के चैटबॉट पर साधा निशाना, दे दिया ये बड़ा सुझाव" href=" target="_blank" rel="noopener">’यह पागलपन चौंका देने…’ एलन मस्क ने Google के चैटबॉट पर साधा निशाना, दे दिया ये बड़ा सुझाव</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version