Motorola Edge 50 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें AI फीचर्स वाले फोन की डिटेल्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Motorola Edge 50 Pro:</strong> मोटोरोला भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. यह मोटोरोला का एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. इस फोन का नाम Motorola Edge 50 Pro होगा, जो अपने पिछले फोन Motorola Edge 40 Pro का अपग्रेड वर्ज़न होगा. इस फोन की लॉन्च डेट अब कंफर्म हो गई है. इस फोन की सबसे खास बात है कि यह एआई फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने इस फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर किसी भी स्पेसिफिकेशन्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोन के बारे में बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स पिछले कई हफ्तों से फैल रही है, जिसके जरिए हमें इस फोन के साथ आने वाले कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>165Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो एक हाई पीक ब्राइटनेस और 165Hz के एक हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomn Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जो कि एक लेटेस्ट और पॉवरफुल चिप है. अगर फोन में यही चिपसेट होता है तो यूज़र्स इस फोन में कई घंटों तक Genshin Impact जैसे हेवी लोड और ग्राफिक्स वाले वीडियो गेम को भी आसानी से खेल पाएंगे. हालांकि, इस फोन में ग्राफिक्स के लिए किस जीपीयू का इस्तेमाल किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन में एक शानदार प्रोसेसर के साथ 4500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 125W वायर्ड और 50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. ऐसे में वीडियो गेमर्स के लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि वो पॉवरफुल प्रोसेस के साथ घंटों तक गेम तो खेल ही सकते हैं, साथ ही चार्ज कम या खत्म होने पर भी 50W की फास्ट चार्जिंग स्पीड से वीडियो गेम खेलते हुए फोन को चार्ज भी कर पाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप भी होगा शानदार</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के कैमरा सेटअप के बारे में अभी तक कोई पक्की लीक रिपोर्ट भी नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैशलाइट के साथ तीन कैमरों का सेटअप होगा. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP के OIS सेंसर्स के साथ आ सकता है, जबकि दूसरा और तीसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस से लैस हो सकते हैं. फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जबकि यह फोन Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp में आया बेहद जरूरी प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं ले पाएगा डीपी का स्क्रीनशॉट" href=" target="_self">WhatsApp में आया बेहद जरूरी प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं ले पाएगा डीपी का स्क्रीनशॉट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version