WhatsApp New Feature: अब यूजर कंट्रोल कर सकेंगे अपना अवतार, वॉट्सऐप के इस नए फीचर में क्या होने वाला है खास

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp New Feature:</strong> वॉट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर ये चुन सकेंगे कि कौन आपका अवतार स्टिकर में इस्तेमाल कर सकता है. इस फीचर में यूजर को तीन ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलेगी, जिसमें &nbsp;माई कॉन्टैक्ट्स, सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स और नोबडी शामिल है. अगर यूजर और उसके कॉन्टैक्ट दोनों इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो उन दोनों के अवतार वाला स्टिकर चैट में दिखाई देगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अवतार फीचर जल्द ही आ सकता है, जिसमें यूजर यह कंट्रोल कर सकेंगे कि उनके अवतार का इस्तेमाल कौन कर सकता है. इसके साथ ही यूजर की तस्वीरें सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित रहेंगी, जिन पर उन्हें भरोसा है. बीटा टेस्टर्स इस फीचर को अपडेट वर्जन 2.24.6.8 पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर आसान और काफी मजेदार साबित हो सकता है. इसके साथ ही इससे गलत होने की आशंका भी कम हो जाएगी और प्राइवेसी बनी रहेगी<strong>.&nbsp;</strong></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>वॉट्सऐप जल्द ला सकता है ये नया फीचर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप एक और फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसमें वह यह इंडिकेट करेगा कि यूजर की चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जो कि अभी एंड्रायड के लिए है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड फीचर की बात करें तो इसमें जब आप किसी व्यक्ति या ग्रुप में बात कर रहे होंगे, तब उसके नीचे आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड लिखा हुआ दिखाई देगा. इसका मतलब यह है कि आपकी चैट सुरक्षित है और कोई भी आपकी बातचीत या कॉल को नहीं सुन सकता.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले रिपोर्ट में वॉट्सऐप के स्टिकर एडिटर फीचर के बारे में भी बताया गया था, जिसमें बिना किसी थर्ड पार्टी एप के यूजर्स स्टिकर एडिट कर सकते हैं. यह फीचर iOS के वर्जन 24.1.10.72 वर्जन में ऑफर किया जा चुका है. हाल ही में &nbsp;WABetaInfo ने अपनी एक्स पोस्ट पर फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. इसमें यूजर स्टिकर कीबोर्ड में जाकर किसी भी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Motorola Edge 50 Pro: जल्द लॉन्च हो सकता है मोटोरोला का नया फोन, कलर से लेकर फीचर्स तक जानें लीक डिटेल्स" href=" target="_blank" rel="noopener">Motorola Edge 50 Pro: जल्द लॉन्च हो सकता है मोटोरोला का नया फोन, कलर से लेकर फीचर्स तक जानें लीक डिटेल्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version