AI Features: सर्किल टू सर्च में दो नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में गूगल, चुटकी में हो जाएंगे कई मुश्किल काम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google AI Feature:</strong> एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए यूज़र्स के कई मुश्किल काम आसानी से निपट जाते हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों में एआई का विस्तार काफी तेजी से हुआ है और बहुत सारी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने-अपने फोन में एआई फीचर्स को पेश करना शुरू कर दिया है. इन्हीं एआई फीचर्स में से एक सर्किल टू सर्च फीचर भी है. सर्किल टू सर्च फीचर भी एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने यूज़र्स को अपने मोबाइल फोन पर सिर्फ सर्किल करके किसी भी चीज के बारे में सर्च करने की सुविधा देता है. इस एआई फीचर को अभी तक सैमसंग और गूगल ने अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में शामिल किया है. इसी सर्किल टू सर्च फीचर को डेवलप भी किया जा रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सर्किल टू सर्च में गूगल के नए फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले इस एआई फीचर में लगातार डेवलपमेंट किए जा रहे हैं. इस बार सर्किल टू सर्च में एक नया फीचर आ सकता है, जिसके जरिए यूज़र्स किसी भी चीज को सर्च करते वक्त उसकी इमेज को कॉपी भी कर पाएंगे और शेयर भी कर पाएंगे. PiunikaWeb ने AssembleDebug के सहयोग से पता लगाया है कि गूगल अपने इस सर्किल टू सर्च फीचर में ये दो बड़े फीचर्स को डेवलप कर रहा है.&nbsp;</p>
<p>फिलहाल, सर्किल टू सर्च यूज़र्स को स्क्रीन पर दिखने वाले किसी भी चीज़ पर गोला बनाने, लिखने, हाइलाइट करने या टैप करके उसके बारे में डिटेल्स सर्च करने की अनुमति देता है. यूज़र्स जब स्क्रीन पर दिखने वाले चीज पर सर्किल करते हैं तो उसके बाद यह चयनित क्षेत्र के अंदर जो कुछ भी है उसके बारे में जानकारी सामने लाता है. अब गूगल अपने इसी खास एआई फीचर का विस्तार कर रही है.&nbsp;</p>
<h2><strong>कॉपी और शेयर करना होगा आसान</strong></h2>
<p>इन दो नए फीचर्स के आने के बाद जब आप स्क्रीन पर दिखने वाली चीज को सर्किल या हाइलाइट करके कॉपी इमेज पर टैप करें तो उसी सिलेक्टेड एरिया को स्क्रीनशॉट के रूप में कॉपी कर लिया जाएगा. उसके बाद यूज़र्स इमेज एडिटर खोलकर उस कॉपी किए गए एरिया को एडिट कर सकते हैं. इन सबके के अलावा यूज़र्स के पास उसी सिलेक्टेड सर्किल वाली चीज को शेयर करने के भी कई विकल्प मौजूद होंगे. यूज़र्स उसे सपोर्टेड ऐप्स के जरिए शेयर भी कर पाएंगे.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title="WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!" href=" target="_self">WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version