Airtel के साथ इन तीन सर्किल में जुड़े 1 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स, जानें Jio का हाल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Bharti Airtel:</strong> भारतीय की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि उसने तीन सर्किल्स में मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा 5G यूज़र्स को जोड़ लिया है. एयरटेल ने तमिलनाडु में 5.9 मिलियन यानी करीब 59 लाख, गुजरात में 3 मिलियन यानी करीब 30 लाख, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 1.2 मिलियन यानी करीब 12 लाख 5G यूज़र्स को अपने साथ जोड़ा है. एयरटेल ने मंगलवार को इस आंकड़ें की जानकारी देते हुए बताया कि उसने तमिलनाडु, गुजरात और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी शहरों और जिलों में 5G सर्विस को शुरू कर दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3 सर्किल्स में 1 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल ने पिछले 6 महीनों में तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में 5G यूज़र्स की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने इसके बारे में कहा कि उन्होंने इन तीन सर्किल्स के सभी इलाकों में काफी बढ़िया 5जी नेटवर्क और कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की है, जिसकी वजह से लगातार उनके यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">गुजरात की बात करें तो, एयरटेल ने यहां वडोदरा से लेकर द्वारका और सोमनाथ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के साथ-साथ गिर नेशनल पार्क और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे पर्यटक के आकर्षण केंद्रों तक अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट करने का काम अभी तक जारी रखा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बात करें तो यहां मुबारक मंडी पैलेस से लेकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी मंदिर के साथ-साथ पटनीटॉप, डल झील, ज़ांस्कर घाटी, पैंगोंग झील, संगम, मैग्नेटिक हिल, हॉल ऑफ फ़ेम, डिस्किट और जैसे पर्यटक आकर्षण के केंद्रों तक एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार कर दिया है, और लगातार इसका विस्तार करते जा रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में भी 30 लाख 5जी यूज़र्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इन सभी के अलावा एयरटेल ने मुंबई में भी अपने 3 मिलियन यानी करीब 30 लाख 5जी यूज़र्स की संख्या को पार कर लिया है. आपको बता दें कि एयरटेल को 5जी नेटवर्क के मामले में टक्कर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी जियो है. ये दोनों पूरे देश में 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. एयरटेल और जियो दोनों ही अपने-अपने यूज़र्स को कई चुनिंदा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5जी सर्विस की सुविधा मुफ्त दे रहे हैं ताकि उन्हें 5जी स्पीड की आदत लग सके.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो और एयरटेल जल्द ही 5जी की फ्री सेवा को बंद करके 5जी प्लान्स को लॉन्च कर सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि 4G प्लान्स की रेट बढ़ सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<div class="story-title"><strong><a title="भारत में कुछ यूज़र्स के लिए शुरू हुई गूगल वॉलेट ऐप की सर्विस" href=" target="_self">भारत में कुछ यूज़र्स के लिए शुरू हुई गूगल वॉलेट ऐप की सर्विस</a></strong></div>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version