<p style="text-align: justify;"><strong>Apple:</strong> एप्पल अपने कंप्यूटर यानी मैकबुक की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है, जिसपर आजकल दुनिया कई छोटी-बड़ी टेक्नोलॉजी भी काम कर रही है. इस टेक्नोलॉजी का नाम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है. एआई अपने मैकबुक को एआई टेक्नोलॉजी के साथ बनाने और फिर मार्केट में बेचने की योजना बना रही है, ताकि उनके यूज़र्स को एक नया एक्सपीरियंस भी मिले और उनकी बिक्री में भी बढ़ोतरी हो.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एप्पल की नई प्लानिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार एप्पल ने 5 महीने पहले M3 चिप्स के साथ अपना पहला मैकबुक लॉन्च किया था, और अब कंपनी अपना नेक्स्ट जेनरेशन – M4 प्रोसेसर का भी प्रॉडक्शन करने वाली है. एप्पल की नई चिप कम से कम तीन अलग-अलग वैराइटीज़ में आ सकती है और एप्पल अपने सभी मैक मॉडल को इसके साथ अपडेट कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">2022 में एप्पल के मैकबुक की बिक्री अपने चरम पर थी, लेकिन उसके बाद सितंबर में खत्म होने वाले पिछले वित्तीय वर्ष में मैकबुक की बिक्री में 27% की गिरावट दर्ज की गई. एप्पल ने M3 चिप्स के साथ अपने मैकबुक बिजनेस में एक नई जान फूंकने की कोशिश की लेकिन एप्पल के M2 चिप्स की तुलना में M3 चिप्स में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुए.</p>
<p style="text-align: justify;">इस वजह से मैकबुक की बिक्री में खास सुधार देखने को नहीं मिला. यही कारण है कि एप्पल मैकबुक बिजनेस के इस कठिन समय में एक नया और एआई बेस्ड M4 चिपसेट पर काम करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे सभी मैकबुक में शामिल किए जाने की बात की जा रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एआई के मामले में पीछे रह गई एप्पल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एआई टेक्नोलॉजी के मामले में एप्पल अपने प्रतिद्वंधियों से काफी पीछे रह गई है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने एआई टेक्नोलॉजी वाले कई प्रॉडक्ट को मार्केट में पेश कर दिया है, लेकिन एप्पल ने अभी तक एआई बेस्ड किसी भी प्रॉडक्ट को लॉन्च नहीं किया है. </p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, कुछ हफ्ते पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक इंटरव्यू में इस ओर संकेत दिया था कि एप्पल एआई के एक बड़े प्लान पर काम कर रही है. उनका कहना था कि एआई के मामले में एप्पल देर से आएगी लेकिन दुरुस्त आएगी. इसका मतलब है कि एप्पल कुछ हैरान करने वाली एआई टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल का लक्ष्य इस साल के अंत से लेकर अगले साल की शुरुआत तक अपडेटेड कंप्यूटर जारी करना है. नए iMacs, एक लो-एंड 14-इंच मैकबुक प्रो, हाई-एंड 14-इंच, 16-इंच मैकबुक प्रो और मैक मिनी – सभी M4 चिप्स के साथ लॉन्च किए जा सकते है. इसका मतलब है कि ये सभी मैकबुक एआई बेस्ड चिपसेट के साथ मार्केट में उपलब्ध हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी की योजनाएं बदल सकती हैं. एप्पल के प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ChatGPT में आया एक नया फीचर, चुटकी में बताएगा किसी भी फोटो की पूरी डिटेल" href=" target="_self">ChatGPT में आया एक नया फीचर, चुटकी में बताएगा किसी भी फोटो की पूरी डिटेल</a></strong></p>
Apple की फ्यूचर प्लानिंग, AI वाले M4 प्रोसेसर के साथ आएंगे सभी मैकबुक!
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles