BGMI की राह पर चला Free Fire, जल्द लॉन्च होगा इंडिया का स्पेशल वर्ज़न!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire:</strong> भारत में पबजी बैन हुआ तो क्राफ्टन ने बीजीएमआई यानी बैटग्राउंड्स मोबाइल इंडिया लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने खास भारत के लिए ही बनाया था. क्राफ्टन की तरह गरेना भी भारत में बैन हो चुके फ्री फायर का इंडियन वर्ज़न फ्री फायर इंडिया लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. गेमर्स फ्री फायर के इंडियन वर्ज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस गेम को पिछले साल सितंबर 2023 में ही लॉन्च होना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस गेम की लॉन्च में देरी हो गई है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फ्री फायर का इंडियन वर्ज़न</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब कुछ ख़बरें ऐसी आ रही है कि गरेना फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गरेना फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने के लिए फ्री फायर सर्वर भारत में लाने वाला है. गरेना फ्री फायर के गेमिंग सर्वर को नवी मुंबई में स्थित Yotta Data Services के परिसर में इंस्टॉल करने की योजना बना रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्री फायर के इंडियन सर्वर को मुंबई में इंस्टॉल करने के लिए गरेना योट्टा के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए गेमिंग परफॉरमेंस को टेस्ट करने की बात की जा रही है, ताकि ईस्पोर्ट्स गेमिंग टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर्स को किसी भी तरह के रुकावट का सामना ना करना पड़े. ईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गरेना ने उन्हें फ्री फायर इंडिया के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>2022 में बैन हुआ था फ्री फायर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि भारत में पबजी के बैन होने के बाद बैटल रॉयल गेम खेलने वाले गेमर्स के लिए फ्री फायर एक बहुत बड़ा सहारा था, क्योंकि फ्री फायर कम रैम और लो परफॉर्मेंस वाले फोन में भी चल जाता था, जबकि कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे अन्य गेम्स को बिना रुकावट खेलने के लिए गेमर्स को एक अच्छे प्रोसेसर वाले फोन की जरूरत होती थी. इस कारण फ्री फायर काफी लोकप्रिय हो गया था, लेकिन फिर भारत सरकार ने &nbsp;2022 में फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया. हालांकि, गरेना ने उससे पहले फ्री फायर मैक्स को लॉन्च किया था, जो फ्री फायर का अपग्रेड वर्ज़न था और उसी गेम को फ्री फायर के गेमर्स आजतक खेलते आ रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि गरेना अपने इंडियन गेमर्स को फ्री फायर का खास इंडियन वर्ज़न यानी फ्री फायर इंडिया का तोहफा देने वाली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp में आएगा इन-ऐप डायलर फीचर, बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे कॉल" href=" target="_self">WhatsApp में आएगा इन-ऐप डायलर फीचर, बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे कॉल</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version