Gemini AI : म्यूज़िक लवर्स को गूगल ने दी खुशख़बरी, जानें कैसे जेमिनी बजाएगी आपके पसंदीदा गाने!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Gemini Feature:</strong> गूगल ने अपने एआई चैटबॉट मॉडल जेमिनी के जरिए दुनियाभर के यूज़र्स को एक ऐसा असिस्टेंट दिया है, जो उनके हरेक मुश्किल काम को आसान बना देती है. उनके हरेक सवालों के जवाब दे देती है. उनके लिए हरेक छोटे-मोटे काम को कर देती है, लेकिन अभी भी जेमिनी कुछ काम नहीं करती और वो है म्यूज़िक. जेमिनी में अभी तक म्यूज़िक सपोर्ट नहीं दिया गया है, लेकिन अब गूगल अपने इस एआई मॉडल में म्यूज़िक सपोर्ट देने की तैयारी भी कर रहा है. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जेमिनी में आ रहा नया फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते थे या करते हैं, तो आपको जेमिमी की सर्विस काफी पसंद आएगी, क्योंकि जेमिनी कई मामलों में गूगल असिस्टेंट का बेहतरीन विकल्प है, लेकिन अभी भी इस लार्ज लैंग्वेज मॉडल की कुछ सीमाएं हैं, जैसे यह गानों की पहचान नहीं कर पाती या थर्ड पार्टी म्यूज़िक सर्विस जैसे स्पॉटिफाई (Spotify) के साथ काम नहीं पाती. अब गूगल जेमिनी की इन लिमिटेशन्स को खत्म कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब ऐसा लग रहा है कि गूगल अपने चैटबॉट को म्यूज़िक वाला एक नया फीचर देने की तैयारी कर रहा है. पियुनिकावेब को प्रदान की गई असेंबलडिबग की एक टिप के अनुसार, जेमिनी को जल्द ही एक "म्यूजिक" सपोर्ट मिल सकता है, जो यूज़र्स को म्यूज़िक चलाने के लिए उनकी पसंदीदा सर्विस को चुनने का फीचर प्रदान करेगा. इस फीचर को जेमिनी फीचर पेज के अंदर की खोजा गया था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>म्यूज़िक लवर्स को मिलेगी खास सुविधा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पियुनिकावेब ने गूगल जेमिनी में आने वाली इस नई सेटिंग और म्यूज़िक फीचर की एक इमेज भी शेयर की है. &nbsp;इस देखा जा सकता है &nbsp;कि जेमिनी सेटिंग्स के अंदर मौजूद 5 विकल्पों में से चौथा विकल्प म्यूज़िक का होगा. उस पर क्लिक करने पर यूज़र्स एक पेज पर पहुंचेंगे, जहां वो अपने डिफॉल्ट मीडिया प्रोवाइडर को चुन सकते हैं. फिलहाल, डिफॉल्ट मीडिया प्रोवाइडर की लिस्ट खाली है, लेकिन आने वाले वक्त में इसमें कई म्यूज़िक सर्विस के विकल्प को जोड़ा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">गूगल जेमिनी में इस म्यूज़िक सपोर्ट के आने के बाद यूज़र्स अपने वॉइस कमांड से जेमिनी को अपने पसंदीदा म्यूज़िक प्लेटफॉर्म से अपने पसंदीदा गाने को बजाने के लिए कह सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पक्की जानकारी जेमिनी सिर्फ म्यूज़िक सर्विस ही प्रोवाइड करेगा या फिर पॉडकास्ट और ऑडियोबुक जैसी सर्विस की सुविधा भी वॉइस कमांड को सुनते ही ऑफर करेगा. खैर, जेमिनी के इस फीचर के म्यूज़िक लवर्स को काफी खुशी और सुविधा मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!" href=" target="_self">WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version