Google Circle to Search में आ रहा नया फीचर, अब स्क्रीन पर होगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google AI Feature:</strong> गूगल ने कुछ महीने पहले अपने पिक्सल स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च फीचर को रिलीज किया था. यह एक एआई फीचर है, जो यूज़र्स को स्क्रीन पर दिखने वाली चीज की विस्तृत डिटेल्स सिर्फ सर्किल करने पर ही दिखा देता है. गूगल अपने इस एआई फीचर को लगातार बेहतर बनाने में लगा हुआ है. इसी क्रम में अब गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर यूज़र्स को रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा भी मुहैया कराएगा.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">प्रसिद्ध एंड्रॉइड विश्लेषक मिशाल रहमान के अनुसार, कई यूज़र्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित पाठ के लिए वास्तविक समय (Real Time) में ट्रांसलेशन टूल मिला है. इसका मतलब है कि यूज़र्स सर्किल टू सर्च फीचर के जरिए स्क्रीन पर दिखने वाले किसी भी टेक्स्ट को सर्किल या किसी भी शेप में घेरेंगे तो उसका यह एआई फीचर वहां पर लिखे टेक्स्ट का उसी वक्त अनुवाद करके दिखा देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, गूगल ने अभी तक अपने इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मिशाल रहमान की रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि फिलहाल इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है और ऐसा हो सकता है कि इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही हो.</p>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने हाल ही में अपने पुराने फोन Pixel 6 और Pixel 7a मॉडल के लिए सर्किल टू सर्च फीचर शुरू किया था. यह एक एआई फीचर है, क्योंकि यह आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस फीचर की शुरुआत करने के साथ गूगल ने कहा था कि आने वाले दिनों में एआई फीचर की मदद से रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. अब ऐसा लग रहा है कि गूगल ने इस फीचर की शुरुआत कर दी है और कुछ यूज़र्स गूगल के इस फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं.&nbsp;अभी तक सर्किल टू सर्च फीचर सिर्फ गूगल पिक्सल और सैमसंग के ही कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में उपलब्ध है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सर्किल टू सर्च फीचर किन स्मार्टफोन में उपलब्ध है?</strong></h2>
<ul>
<li>Pixel 6</li>
<li>Pixel 6 Pro</li>
<li>Pixel 7</li>
<li>Pixel 7 Pro</li>
<li>Pixel 7a</li>
<li>Pixel 8</li>
<li>Pixel 8 Pro</li>
<li>Samsung Galaxy S24</li>
<li>Samsung Galaxy S24 Plus</li>
<li>Samsung Galaxy S24 Ultra</li>
<li>Samsung Galaxy S23</li>
<li>Samsung Galaxy S23 Plus</li>
<li>Samsung Galaxy S23 Ultra</li>
<li>Samsung Galaxy Z Fold5</li>
<li>Samsung Galaxy Z Flip5</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title="Elon Musk ने भारत में शुरू किया कम्युनिटी नोट्स फीचर, जानें क्या है इसका काम" href=" target="_self">Elon Musk ने भारत में शुरू किया कम्युनिटी नोट्स फीचर, जानें क्या है इसका काम</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version