<p style="text-align: justify;"><strong>Reliance Jio:</strong> भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का डंका सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है. भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाकर राज करने वाली रिलायंस जियो ने डेटा ट्रैफिक के मामले में चीन की दिग्गज कंपनी चाइना मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>चीनी कंपनी को छोड़ा पीछे</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. इस मामले में रिलायंस जियो ने दुनिया की नंबर-वन डेटा खपत करने वाली चीनी कंपनी चाइना मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, पिछली तिमाही में जियो का कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया है, जबकि चीन की कंपनी चाइना मोबाइल का कुल डेटा ट्रैफिक 40 एक्साबाइट दर्ज किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">दुनियाभर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक पर नज़र रखने वाली कंपनी टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी पेश की है. उनके अलावा मुकेश अंबानी ने भी हाल ही में हुए अपने एनुअल फंक्शन के दौरान इस रिपोर्ट का खुलासा किया था.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी कारण से रिलायंस जियो ने चीन की कंपनी को पीछे छोड़ते हुए डेटा खपत के मामले में दुनिया की नंबर-1 कंपनी बन गई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी चीन की ही एक अन्य टेलीकॉम कंपनी का नाम शामिल है और चौथे नंबर पर भारत की एयरटेल कंपनी का नाम आता है. </p>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो ने पिछले साल की तुलना में इस साल 35.2% अधिक डेटा खपत किया है. इतनी बड़ी उछाल का मुख्य कारण जियो द्वारा शुरू की गई 5जी सेवा है. जियो ने भारत के हजारों शहरों में 5जी सेवा शुरू कर दी है. जियो के तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक जियो ट्रू 5जी के साथ 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं. जियो ने भारत के हजारों शहरों में अभी तक कई रिचार्ज प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5जी सर्विस बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है, जिसका असर साफ देखने को मिल रहा है. जियो ने कुल डेटा ट्रैफिक का 28 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 5जी नेटवर्क के यूज़र्स के जरिए आ रहा है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मुकेश अंबानी ने क्या कहा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">481.8 मिलियन यानी करीब 48 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बेस वाली कंपनी रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो की इस सफलता के बारे में खुशी जताते हुए कहा कि, "RIL के बिजनेस ने इंडियन इकोनॉमी के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए शानदार योगदान दिया है. मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि नेशनल इकोनॉमी को मजबूत करने के साथ-साथ, सभी क्षेत्रों में एक मजबूत फाइनेंस और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस होते हुए देखा गया है. कंपनी ने कई उपलब्धियों को पाया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल, रिलायंस प्री-टैक्स प्रॉफिट में ₹1,00,000 करोड़ की सीमा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vivo T3x 5G: बजट रेंज वाले खूबसूरत फोन की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा हेडफोन" href=" target="_self">Vivo T3x 5G: बजट रेंज वाले खूबसूरत फोन की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा हेडफोन</a></strong></p>
Jio ने रचा इतिहास, चाइना मोबाइल को पीछे छोड़ बनी दुनिया की नंबर-1 कंपनी
Related articles