<p style="text-align: justify;"><strong>Online Scam:</strong> इस वक्त आईपीएल के सीजन के चलते लोगों में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन अब इसका फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कैमर ने पहले तो खुद को क्रिकेटर एम एस धोनी बताया और बाद में शख्स से पैसे ऐंठ लिए. इतना ही नहीं स्कैमर ने एम एस धोनी की फोटो के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का स्लोगन भी भेजा है. </p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर को मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि हाय, मैं एम एस धोनी हूं…आपको अपने प्राइवेट अकाउंट से मैसेज भेज रहा हूं. इस समय में रांची के बाहरी इलाके में हूं और अपना वॉलेट भूल गया हूं. आप मुझे फोनपे के जरिए 600 रुपये ट्रांसफर कर दीजिए ताकि मैं घर लौट सकूं, जैसे ही मैं घर पहुंच जाऊंगा, ये पैसे वापस लौटा दूंगा.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="zxx"><a href="
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) <a href=" 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">स्कैमर ने एम एस धोनी की सेल्फी भी भेजी</h3>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं स्कैमर ने "mahi77i2" के नाम के हैंडल से मैसेज भेजा. धोनी के ऑफिशियल हैंडल की बात करें तो ये "mahi7781" है. स्कैमर ने एक सेल्फी भी भेजी और चेन्नई सुपर किंग्स के नारे "व्हिसल पोडु" का इस्तेमाल किया. स्कैमर की ओर से भेजे गए मैसेज वाला यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इसे सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो आपको सावधान होने की जरूरत है. किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे न भेजें जिसे आप नहीं जानते हैं और जवाब देने से पहले अकाउंट की जानकारी वेरिफाई कर लें. इसके अलावा आईपीएल टिकट को लेकर भी फ्रॉड हो रहा है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आईपीएल टिकट खरीदते समय लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="JioFiber को कड़ी टक्कर दे रहा Airtel Xstream Fiber, जानें फ्री OTT वाले सभी प्लान्स की लिस्ट" href=" target="_blank" rel="noopener">JioFiber को कड़ी टक्कर दे रहा Airtel Xstream Fiber, जानें फ्री OTT वाले सभी प्लान्स की लिस्ट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Online Fraud: 'मैं MS Dhoni हूं, मुझे 600 रुपये की जरूरत है…' IPL के बीच लोगों को ठग रहे स्कैमर्स
Related articles