Vodafone-Idea ने लॉन्च किए 3 नए प्लान, सिर्फ ₹49 में 20GB डेटा वाला प्लान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Vodafone Idea:</strong> वोडाफोन-आइडिया ने पिछले कुछ दिनों में अपने तीन नए प्लान को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. 19 रुपये और 49 रुपये के दो छोटे प्लान को लॉन्च करने के बाद वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूज़र्स के लिए 125 रुपये का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है. शॉर्ट-टर्म्स प्लान्स की लिस्ट में वोडाफोन-आइडिया ने पिछले कुछ दिनों में चुपचाप कई प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिए हैं. इन प्लान्स के जरिए घाटे में चल रही वीआई कंपनी अपने औसत रेवन्यू प्रति यूज़र (ARPU) को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वोडाफोन-आइडिया ने इस प्रीपेड प्लान्स को पूरे देश में मौजूद अपने सभी सर्किल्स में पेश किया है और इसे वीआई के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है. वीआई का ये नए प्लान आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं. आइए हम आपको इन प्लान्स की जानकारी देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">125 रुपये वाला प्लान</h2>
<p style="text-align: justify;">वीआई के इन तीनों नए प्लान्स में सबसे नया प्लान 125 रुपये का है. यह एक डेटा वाउचर है. इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा मिलता है. यह एक डेटा एड-ऑन पैक है, इसलिए यूज़र्स के पास इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए एक बेसिक प्लान होना जरूरी है. इस प्लान में यूज़र्स को कॉलिंग या एसएमएस के कोई बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं, लेकिन 28 दिनों में कुल 28GB डेटा मिलता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">49 रुपये वाला प्लान</h2>
<p style="text-align: justify;">वोडाफोन आइडिया ने अपने 125 रुपये वाले प्लान से पहले 49 रुपये का भी एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. यह भी एक डेटा वाउचर यानी डेटा एड-ऑन प्लान है. इस प्लान के जरिए यूज़र्स को 49 रुपये में 20GB इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होती है. इसका मतलब है कि अगर आपको एक दिन ज्यादा इंटरनेट डेटा खर्च करने की जरूरत है, तो आप 49 रुपये खर्च करके इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान</h2>
<p style="text-align: justify;">वोडाफोन-आइडिया का तीसरा प्लान 19 रुपये है. यह भी एक डेटा वाउचर यानी डेटा एड-ऑन प्लान है. इस प्लान के जरिए यूज़र्स को 19 रुपये में 1GB इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होती है. अगर यूज़र के बेसिक पैक में मौजूद डेली डेटा लीमिट खत्म हो गई है, तो वो 19 रुपये खर्च करके उस दिनभर के लिए अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं. 19 और 49 रुपये वाले दोनों डेटा वाउचर की वैधता रिचार्ज करने वाली दिन की रात 11:59 बजे खत्म हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Chrome का पेड वर्ज़न: कितनी होगी कीमत, क्या होगा फायदा?" href=" target="_self">Google Chrome का पेड वर्ज़न: कितनी होगी कीमत, क्या होगा फायदा?</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version