<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए चैट फीचर्स को आसान बनाने के लिए अपने ऐप में एक नए फीचर को पेश किया है, जिसका नाम चैट फिल्टर है. मेटा के स्वामित्व वाली इस दिग्गज कंपनी ने अपने एक लेटेस्ट बॉल्ग पोस्ट में चैट फिल्टर फीचर का ऐलान किया है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सऐप चैट फिल्टर क्या है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया किया कि चैट फिल्टर के लॉन्च से व्हाट्सऐप यूज़र्स को तेजी से यानी बहुत कम समय में किसी मैसेज को ढूंढने में मदद मिलेगी. लेटेस्ट फीचर सोशल मीडिया ऐप के भीतर किसी खास चैट को खोलने में लगने वाले समय को कम करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फिल्टर फीचर को तैयार करने का विचार और प्रक्रिया तब शुरू हुई, जब यूज़र्स ने व्हाट्सऐप पर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल काम करने शुरू कर दिए. फिल्टर फीचर यूज़र्स को पूरे इनबॉक्स में स्क्रॉल किए बिना उस चैटबॉक्स तक पहुंचने में मदद करेगी, जिनसे वो बात करना चाहते हैं</p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप ने तीन डिफ़ॉल्ट फिल्टर पेश किए हैं जिनका उपयोग सही चैटबॉक्स तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है. आइए हम आपको इन चैट फिल्टर्स को सेट करने का तरीका बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इन स्टेप्स को करें फॉलो</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 1:</strong> इसके लिए आप सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्ज़न से अपडेट कर लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 2: </strong>उसके बाद आप व्हाट्सऐप को अपने आईओएस या एंड्रॉयड फोन में खोलें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 3: </strong>आपके प्रोफाइल में दिख रही चैट्स के बिल्कुल टॉप पर तीन फिल्टर्स दिखाई देंगे, उसे क्लिक करें. इसमें All (सभी), Unread (जो पढ़ें नहीं हैं) और Groups (ग्रुप) के तीन विकल्प मिलेंगे.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>ALL: इस कैटेगरी में यूज़र्स को पर्सनल और ग्रुप सभी चैट्स एक साथ दिखाई देंगे.</li>
<li>Unread: इस फिल्टर में यूज़र्स को सिर्फ वहीं मैसेज दिखाई देंगे, जिसे उन्होंने अभी तक खोला नहीं है. इन मैसेज को खोलने पर यूज़र्स को Unread लिखा हुआ दिखाई भी देगा.</li>
<li>Groups: इस फिल्टर में यूज़र्स को वो सभी ग्रुप्स दिखाई देंगे, जिनका वो हिस्सा हैं.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप ने इस फीचर के बारे में कहा कि चैट फिल्टर को आज से दुनिया भर के यूज़र्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा. इस फीचर का यूज़ करने के लिए यूज़र्स को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vivo T3x 5G हुआ लॉन्च, मिडरेंज में मिलेगा स्लिम और स्टाइलिश कैमरा फोन" href=" target="_self">Vivo T3x 5G हुआ लॉन्च, मिडरेंज में मिलेगा स्लिम और स्टाइलिश कैमरा फोन</a></strong></p>
WhatsApp में आया चैट फिल्टर, अब मैसेज ढूंढने में नहीं होगी परेशानी
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles