<p style="text-align: justify;"><strong>X (Twitter) Followers:</strong> एलन मस्क की कंपनी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अपने यूज़र्स को इस बात की सूचना दे रहा है कि आने वाले वक्त में उनके एक्स अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है. दरअसल, एलन मस्क अपने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स में मौजूद स्पैम और बॉट अकाउंट का जड़ से सफाया करना चाहते हैं, इसलिए कंपनी ने अपने यूज़र्स को पहले ही इस बात की सूचना दे दी है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एक्स का नया नियम</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, एक्स यानी ट्विटर पर बहुत सारे बॉट्स यानी नकली अकाउंट यूज़र्स मौजूद हैं. एक असली और आम यूज़र्स के फॉलोअर्स में भी कई बॉट अकाउंट्स मौजूद रहते हैं, लेकिन इसके बारे में यूजर्स को जानकारी भी नहीं होती है. ऐसे में एक्स अगर अपने प्लेटफॉर्म्स से सभी स्पैम और बॉट अकाउंट को हटा देगा तो निश्चित तौर पर उन यूज़र्स के अकाउंट से फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है, जिनके अकाउंट में स्पैम या बॉट फॉलोअर्स हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने अपने इस नए पैंतरे का ऐलान अपने प्लेटफॉर्म यानी एक्स के सेफ्टी अकाउंट के जरिए करवाया है. कंपनी ने बीते गुरुवार से इस मसले पर काम करना शुरू कर दिया है और उन सभी अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने एक्स के नियमों का उल्लंघन किया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फॉलोअर्स की संख्या होगी कम</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने अपने इस नए पैंतरे का ऐलान अपने प्लेटफॉर्म यानी एक्स के सेफ्टी अकाउंट के जरिए करवाया है. कंपनी ने बीते गुरुवार से इस मसले पर काम करना शुरू कर दिया है और उन सभी अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने एक्स के नियमों का उल्लंघन किया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Today, we’re kicking off a significant, proactive initiative to eliminate accounts that violate our Rules against platform manipulation and spam. While we aim for accuracy in the accounts we remove, we’re casting a wide net to ensure X remains secure and free of bots. As a…</p>
— Safety (@Safety) <a href=" 4, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बारे में ऐलान करते हुए एक्स सेफ्टी अकाउंट के जरिए एक पोस्ट में लिखा गया कि, "आज, हम उन अकाउंट को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण और सक्रिय पहल शुरू कर रहे हैं, जो प्लेटफ़ॉर्म पर हेरफेर और स्पैम के खिलाफ हमारे नियमों का उल्लंघन करते हैं. हम इस चीज को सुनिश्चित करेंगे कि जिन अकाउंट को हम हटा रहे हैं, वो नियमों को उल्लंघन करने वाले ही हैं. इसके लिए हमने एक प्लान बनाया है ताकि एक्स बिल्कुल सुरक्षित रहे, बॉट अकाउंट से मुक्त रहे और इसलिए आपके अपने फॉलोअर्स की संख्या में कमी हो सकती है."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्यों घटेगी फॉलोअर्स की संख्या?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसमें गौर करने वाली बात है कि एक्स से सभी नकली अकाउंट को डिलीट करने का फैसला तब लिया गया है, जब एलन मस्क ने मुफ्त में पेड सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया था. दरअसल, एलन मस्क ने कुछ दिन पहले अपने प्लेटफॉर्म एक्स की पेड सब्सक्रिप्शन को फ्री देने का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी थी. जिन यूज़र्स के अकाउंट में 2500 से ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, उन्हें एक्स की प्रीमियम सर्विस मुफ्त में मिलेगी, जिसके जरिए उनके अकाउंट पर ब्लू टिक भी लग जाएगा. वहीं, जिन यूज़र्स के फॉलोअर्स की संख्या कम से कम 5000 या उससे ज्यादा होगी, उन्हें एक्स की प्रीमियम प्लस सर्विस का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि फिलहाल एक्स की प्रीमियम सर्विस यूज़ करने के लिए यूज़र्स को 244 रुपये प्रति महीना या 2590 रुपये प्रति साल देना पड़ता है. वहीं, एक्स की प्रीमियम प्लस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को 1300 प्रति महीना या 13,600 रुपये प्रति साल खर्च करना पड़ता है. ऐसे में यूज़र्स को फॉलोअर्स बढ़ाकर इन प्रीमियम सर्विस को मुफ्त में पाने का शानदार मौका मिल गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि बहुत सारे यूज़र्स अपने अकाउंट में नकली फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा ले और एक्स की फ्री प्रीमियम सर्विस का फायदा उठाना शुरू कर दे. इस कारण एक्स ने एक नया फैसला लिया और अपने पूरे प्लेटफॉर्म्स सभी नकली अकाउंट को डिलीट करने का अभियान शुरू कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक छोटे रोबोट पर काम कर रहा Apple, जो यूजर्स को हर जगह करेगा फॉलो" href=" target="_self">एक छोटे रोबोट पर काम कर रहा Apple, जो यूजर्स को हर जगह करेगा फॉलो</a></strong></p>
X (Twitter) ने अपने यूजर्स को किया अलर्ट, कहा- 'फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है'
Related articles