<p style="text-align: justify;"><strong>Mother’s Day Special:</strong> मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो कि हर मां के लिए काफी स्पेशल होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए हम बहुत कुछ ऐसा कर सकतें है, जिससे इस दिन की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाए. हम आपको ऐसे कुछ गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं कि मां को मदर्स डे के मौके पर क्या गिफ्ट किया जाए. आपने कई बार अपनी मां को साड़ी या कोई ज्वेलरी गिफ्ट भी की हो, लेकिन इस बार आप कुछ नया कर सकते हैं. अगर आपकी मां को खाना बनाने का शौक है तो आप इस मौके पर उन्हें किचन के ये 5 आइटम गिफ्ट में दे सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इंडक्शन कुकटॉप्स </h3>
<p style="text-align: justify;">आपके लिए पहला बेस्ट ऑप्शन इंडक्शन है. इंडक्शन गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद आपकी मां के लिए बेहद काम आ सकता है. इस वक्त अमेजन पर बड़ी सेल चल रही है. इस सेल में आप इंडक्शन बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इंडक्शन पर खाना बनाने से बर्तन काले नहीं पड़ते हैं और न ही जलते हैं. इसके साथ ही इनको यूज करना भी बेहद आसान है. अगर आप इंडक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बिजली की खपत भी कम होती है. अमेजन की सेल में बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे फिलिप्स, iBELL 20 YO, प्रेस्टीज पीआईसी, प्रेस्टीज आईरिस ईसीओ कुकटॉप पर भारी भरकम डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Woman staying at home kitchen and cooking shrimps with vegetables on pan. Home cooking or healthy cooking concept" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">मिक्सर-ग्राइंडर </h3>
<p style="text-align: justify;">पहले वक्त ऐसा था कि खाना बनाने के लिए किसी सामान को पीसना बेहद मुश्किल होता था, लेकिन आज मार्केट में अलग-अलग तरह के मिक्सर-ग्राइंडर मौजूद है, जो आपका मसाले पीसने वाला काम बेहद आसान बना देते हैं. मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां को मिक्सर ग्रांइडर गिफ्ट कर एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. अमेजन पर चल रही इस सेल में से आप मिक्सर-ग्राइंडर भी खरीद सकते हैं. इस सेल में आपको Philips, Prestige, Life Long जैसे ब्रांड के मिक्‍सर ग्राइंडर पर 66 फीसदी की छूट मिल जायेगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Brown retro electronic blender device" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">कुकवेयर सेट </h3>
<p style="text-align: justify;">आप अपनी मां के इस दिन को खास बनाने के लिए कुकवेयर सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. किचन में खाना बनाने और परोसने के लिए एक अच्छा कुकवेयर सेट काफी जरूरी होता है. इसके बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि एक कुकवेयर सेट किचन में होना कितना जरूरी है. अगर आप भी एक अच्छा कुकवेयर सेट लेना चाहते हैं तो आपको मार्केट में इसके लिए कई बेस्ट ऑप्शन्स मिल जाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Pan dishes realistic set of different form items with cast aluminium body and ergonomic handles isolated vector illustration" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">सेंडविच मेकर और एयर फ्रायर </h3>
<p style="text-align: justify;">आपकी मां के लिए अगला बेस्ट ऑप्शन सेंडविच मेकर हो सकता है. बच्चों को सेंडविच खाना बेहद ज्यादा पंसद होता है. इस तरह अगर आप अपनी मां को एक सेंडविच मेकर गिफ्ट करते हैं तो ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है. साथ ही आप बाहर जैसा सेंडविच भी बना सकते हो. इसके अलावा आप अपनी मां को Air Fryer भी गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के एयर फ्रायर मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="Sooking burgers in the kitchen at home during quarantine time" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone में आया ChatGPT को टक्कर देने वाला तगड़ा AI ऐप, कैसे करें डाउनलोड?" href=" target="_blank" rel="noopener">iPhone में आया ChatGPT को टक्कर देने वाला तगड़ा AI ऐप, कैसे करें डाउनलोड?</a> </strong></p>
अब घर का काम होगा और भी आसान! इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये शानदार Electric Items
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles