'गिफ्ट भेज रहा हूं…' Tinder पर प्यार की तलाश पड़ी भारी! योगा टीचर से 3 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Dating App Tinder:</strong> डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए एक 46 साल की योगा टीचर के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह उस दौरान हुआ, जब गिफ्ट रिसीव करने के नाम पर महिला से 3 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिये गए. जब महिला को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, उसने तुरंत पुलिस को कॉल लगाई और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार केस से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, यह मामला उस दौरान सामने आया जब योगा टीचर की मुलाकात शख्स से डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें होने लगीं और एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज हुआ. इसके बाद दोनों की वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू हुई और शख्स ने महिला से कहा कि मैं एक गिफ्ट भेज रहा हूं उसे रिसीव कर लेना. शख्स ने खुद को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाला एक डॉक्टर बताया था. महिला से गिफ्ट रिसीव करने के नाम पर तीन लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए गए.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">क्या है पूरा मामला?</h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, महिला मुंबई के चर्चगेट इलाके में रहती हैं, जिन्होंने अपने फोन में टिंडर डाउनलोड किया और प्रोफाइल बनाई. जब महिला ने टिंडर पर प्रोफाइल बनाई तो एक शख्स ने उनकी बातचीत शुरू हुई. आरोपी ने महिला को खुद को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाला एक डॉक्टर बताया. कुछ दिनों तक दोनों में बातचीत जारी रही.</p>
<p style="text-align: justify;">टिंडर पर दोनों की बातचीत के कुछ दिन बाद एक महिला योगा टीचर को कॉल करके कहती है कि आपका मैनचेस्टर से एक गिफ्ट आया है. इतना ही नहीं वो महिला खुद को दिल्ली की एक कूरियर कंपनी का एजेंट बताती है. महिला ने कहा कि आपको गिफ्ट रिसीव करने के लिए कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होंगी और इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे. इसके बाद योगा टीचर ने अलग-अलग खातों में 3 लाख 36 हजार रुपये भेज दिए.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">महिला ने दर्ज कराई शिकायत</h3>
<p style="text-align: justify;">योगा टीचर ने शख्स से बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन दोबारा कोई संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद महिला ने थक हारकर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया. मरीन ड्राइव पुलिस से संपर्क करने के बाद महिला ने सारी आपबीती बताई और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPad Pro के इस एड ने Apple को किया ‘Crush’! आलोचना के बाद मांगनी पड़ी माफी" href=" target="_blank" rel="noopener">iPad Pro के इस एड ने Apple को किया ‘Crush’! आलोचना के बाद मांगनी पड़ी माफी</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version