<p style="text-align: justify;"><strong>Best Coolers:</strong> इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्मी बहुत बढ़ चुकी है, सूरज की तपिश से हर किसी का जीना मुश्किल हो चूका है. राजधानी दिल्ली के आस-पास तो तापमान 47 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर चूका है, ऐसे में पंखे से लोगो का काम नहीं चल पा रहा है. इसी के साथ एक बड़ी आबादी है जो की AC को ना ही खरीद सकती है, ना ही उसका खर्च उठा हो सकतीं है. ऐसी जनता कूलर की ठंडी हवा पर निर्भर है, इसी के साथ एक बड़ा सवाल यह उठता है कि, कौन सा कूलर ज्यादा ठंडी हवा देता है? </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>लोहा या प्लास्टिक: कौनसा कूलर बेस्ट?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आमतौर पर मार्केट में दो तरह के कूलर्स देखने को मिलते हैं, एक मेटल और दूसरा प्लास्टिक. ऐसे में सवाल है कि लोगों के लिए ज्यादा अच्छा कूलर कौनसा है. आइए हम आपको इस सवाल का जवाब ढूंढने में मदद करते हैं. इस सवाल का उत्तर जानने से पहले कुछ चीजों का का ध्यान रखे की जैसे आपके कमरे और घर की बनावट कैसी है, उसमे वेंटिलेशन और स्पेस कितना है. ये सब देखकर ही कूलर चुनना चाहिए.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>लोहे वाले कूलर की खास बातें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके कमरा बड़ा है और उसमे वेंटिलेशन अच्छी हैं, यानी उसमे खिड़कियाँ है, तो अपने कूलर को बाहर फिट करने का ऑप्शन ज्यादा अच्छा रहेगा, अगर कूलर बाहर लगा रहे है तो हर हाल में Metal Cooler यानी लोहे वाला कूलर ही लेना चाहिए, क्योंकि विंडो पर Plastic Coolers को फिट करने में दिक्कत आती है,और तेज चिलचिलाती धुप में प्लास्टिक कूलर के बहुत जल्दी खराब होने का भी खतरा रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कमरे के बाहर कूलर लगाने की जगह बच जाती है इसी के साथ बाहर से ताज़ी हवा कमरे में आती है और कूलर की आवाज़ भी कमरे के अंदर कम सुनाई देती है. कमरे के बाहर तो मेटल कूलर सबसे बढ़िया है ही इसी के साथ इसमें बड़े कूलिंग पैड भी लगाये जा सकते है, और मेटल के कूलर की मजबूती भी ज्यादा होती है. मेटल के कूलर में , प्लास्टिक की तुलना में पानी अगर ठंडा डाला जाए तो ज्यादा देर ठंडा रहता है और अगर नार्मल पानी डाला जाए तो वो भी देर तक उसी तापमान पर रहता और गरम नही होता. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>प्लास्टिक वाले कूलर की खास बातें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">डिजाइन और खूबसूरती के मामले में प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर ज्यादा अच्छे होते हैं. ये काफी अलग-अलग तरीके के डिजाइन और कलर में आते हैं. अगर आप कूलर को कमरे के अंदर रखेंगे तो आपके लिए प्लास्टिक का कूलर बेस्ट है, क्योंकि ज्यादातर यह साइज़ में लोहे वाले कूलर से छोटे होते है, इसे मूव करना भी आसन होता है और साथ ही इसमें आवाज़ भी कम आती है, पर यह कूलर थोड़े कम प्रभावी होते है क्योंकि रूम के अन्दर फ्रेश एयर आने के चांसेस कम होते है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: आपकी आवाज में कॉल्स का जवाब देगा Truecaller, फॉलो करें ये इजी स्पेस्ट" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: आपकी आवाज में कॉल्स का जवाब देगा Truecaller, फॉलो करें ये इजी स्पेस्ट</a></strong></p>
प्लास्टिक या मेटल, जानें आपके लिए कौनसा Cooler बेस्ट होगा?
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles