Best Laptops Under 25000: बच्चों की पढ़ाई के लिए ढूंढ रहे कोई बेस्ट लैपटॉप? यहां मिलेंगे एक से बढ़कर एक ऑप्शन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Best Laptops Under 25000:</strong> आजकल बच्चों की पढ़ाई के लिए लैपटॉप भी काफी मददगार साबित होते हैं, जिसमें प्रेजेंटेशन तैयार करने से लेकर कोई असाइनमेंट बनाने तक सभी काम किए जा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि लैपटॉप तो काफी मंहगे आते हैं लेकिन आप गलत है. हम आपको 25 हजार रुपये की कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपका बच्चा कई काम कर सकता है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">ASUS Chromebook</h3>
<p style="text-align: justify;">आपके पास पहला ऑप्शन ASUS Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500 है. यह लैपटॉप 14 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और 64 GB EMMC स्टोरेज रखता है, डार्क ग्रे कलर में आने वाला यह लैपटॉप वजन में भी हल्का है. फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप पर बड़ी छूट चल रही है, जिसमें आप यह लैपटॉप सिर्फ 13 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही लैपटॉप पर 8 हजार 650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी रखा गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="370" height="244" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">Lenovo V15 Series AMD Athlon Dual Core 7120U</h3>
<p style="text-align: justify;">दूसरा लैपटॉप Lenovo V15 Series AMD Athlon Dual Core 7120U है. यह सिल्वर कलर में आता है और 15.6 इंच का डिस्प्ले रखता है. इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से 23 हजार 490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बैंक ऑफर का फायदा उठाने पर आपको अलग से 10 फीसदी डिस्काउंट मिल जायेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="412" height="390" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">ASUS EeeBook 12 Celeron</h3>
<p style="text-align: justify;">आपके पास अगला ऑप्शन ASUS EeeBook 12 Celeron है जो कि काफी पतला और हल्का लैपटॉप है. पीकॉक ब्लू कलर का यह लैपटॉप 1.05 किलोग्राम का है और ट्रेवल फ्रेंडली भी है. इसमें 4 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाती है. DDR4 मेमोरी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह लैपटॉप आपके बहुत काम आने वाला है. इस लैपटॉप को आप अमेजन से 18 हजार 390 रुपये में खरीदा जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="455" height="320" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">HP 360 Intel Celeron Quad Core N4120</h3>
<p style="text-align: justify;">चौथा लैपटॉप HP 360 Intel Celeron Quad Core N4120 है, जिसे 39 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट से ये लैपटॉप 18 हजार 990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्राजेंक्शन के बाद आपको 10 फीसदी अलग से डिस्काउंट मिल जायेगा. ये लैपटॉप 14 इंच डिस्प्ले और Forest Teal कलर में आता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="447" height="336" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">WINGS Nuvobook S2</h3>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा पांचवा लैपटॉप WINGS Nuvobook S2 है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 24 हजार 990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह लैपटॉप 52 फीसदी डिस्काउंट के बाद ऑफर किया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्राजेंक्शन के बाद आपको 10 फीसदी अलग से डिस्काउंट मिल जायेगा. ये लैपटॉप 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" width="407" height="299" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="10 हजार रुपये से कम कीमत में आ रहा LAVA का ये नया 5G फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स" href=" target="_blank" rel="noopener">10 हजार रुपये से कम कीमत में आ रहा LAVA का ये नया 5G फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स</a>&nbsp;</strong></p>
<p>&nbsp;</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version