BGMI खेलकर लाखों रुपये कमाने का मौका: नए टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, जीतने वाले को मिलेंगे ₹25,00,000!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Battlegrounds Mobile India Tournament:</strong> बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) ने भारत में वापसी कर ली है. इस गेम को भारत सरकार ने पिछले साल जुलाई में डेटा प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा की चिंताओं के कारण बैन कर दिया था, लेकिन अब सरकार ने इस गेम को ट्रायल आधार पर तीन महीने के लिए वापसी करने का मौका दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बीजीएमआई ने किया नए टूर्नामेंट का ऐलान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस मौके का फायदा उठाकर गेमिंग कंपनी ने एक ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट की घोषणा की है. इस टूर्नामेंट का आयोजन स्काईएस्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जो एक प्रमुख ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग वेंचर है. इस टूर्नामेंट का नाम &lsquo;Skyesports Champions Series&rsquo; है. इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 25 लाख रुपये है. यह टूर्नामेंट 9 जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेगा और इसे Skyesports के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि यह एक ऑनलाइन इनवाइट-ओनली इवेंट है, जिसमें देश भर के टॉप बीजीएमआई खिलाड़ी और टीम्स भाग लेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;">बीजीएमआई भारत का एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स पहले पबजी (PUBG) खेला करते थे, लेकिन साल 2020 में भारत सरकार ने पबजी समेत कई ऐप्स को भारत में बैन कर दिया, जिसके बाद पबजी की कंपनी ने भारत के लिए एक स्पेशल या यूं कहें कि एक नया पबजी गेम बनाया, जिसका नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई है. इस गेम ने लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली, लेकिन पिछले साल जुलाई में भारत सरकार ने बीजीएमआई को भी बैन कर दिया है, जिसके बाद से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>उम्र के हिसाब से टाइम-लिमिट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब बीजीएमआई की भारत में वापसी हुई है और वापसी करते ही इस गेम में एक शानदार टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया गया है. Krafton ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि भारतीय सरकार ने BGMI को भारत में वापस लाने की अनुमति दी है, जिसे तीन महीने के परीक्षण आधार पर रिलॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस गेम के नए वर्ज़न में गेमर्स को इस गेम की लत लगने वाली समस्या को कम करने का उपाय भी किया गया है. खिलाड़ियों की उम्र के आधार पर खेलने की समय सीमा भी निर्धारित की गई है – नाबालिगों को दिन में तीन घंटे और वयस्कों को छह घंटे तक खेलने की अनुमति है</p>
<p style="text-align: justify;">टूर्नामेंट की बात करें तो योजकों ने इसे और भी रोमांचक बनाने के लिए विभिन्न इन-गेम इवेंट्स और रिवार्ड्स की घोषणा की है. इस गेम में नए अपडेट्स के साथ एक नया मैप, नए इन-गेम इवेंट्स और क्लासिक मैप्स में अपडेट्स भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की सफलता न केवल BGMI के लिए, बल्कि पूरे भारतीय ई-स्पोर्ट्स उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी. अब देखना होगा कि यह गेम भारत में लंबे समय के लिए टिक पाता है या फिर तीन महीने बाद सरकार एक बार इस गेम पर ताला लगा देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: BGIS 2024 में चीटिंग करते पकड़ी गई BGMI की कई बड़ी टीमें, Krafton ने दिखाया बाहर का रास्ता" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: BGIS 2024 में चीटिंग करते पकड़ी गई BGMI की कई बड़ी टीमें, Krafton ने दिखाया बाहर का रास्ता</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version