Free Fire India कब होगा लॉन्च? जानें MS Dhoni से क्या है इसका कनेक्शन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire India Launch Details:</strong> भारत में पिछले करीब 10 सालों से गेमिंग की इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ी है. पबजी जैसे बैटल रॉयल गेम्स के आने के बाद भारत में ऑनलाइन मोबाइल वीडियो गेमर्स की संख्या काफी तेजी से उछाल आया, जो आजतक बढ़ता जा रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>2020 में बैन हुआ PUBG</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पबजी ने भारत में खूब लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन 2020 में भारत सरकार ने इस गेम को भारत में बैन कर दिया. हालांकि, तब तक गरेना नाम का एक अन्य गेमिंग कंपनी ने अपना एक बैटल रॉयल गेम फ्री फायर भारत में लॉन्च कर दिया था, जो पबजी के टक्कर में तो नहीं था, लेकिन पबजी के बैन होने के बाद गेमर्स के पास फ्री फायर ही एकमात्र सहारा बचा था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>2022 में बैन हुआ Free Fire</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गरेना ने उस मौके का फायदा उठाया और अपने गेम फ्री फायर को गेमर्स के लिए आकर्षित बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करने शुरू कर दिए. गेमर्स को फ्री फायर पसंद आने लगा और देश में इस गेम की लोकप्रियता बढ़ने लगी, लेकिन फिर 2022 में भारत सरकार ने एक बार फिर कई विदेशी ऐप्स को भारत में बैन किया, जिनमें से एक फ्री फायर भी था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max हुआ लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गरेना ने फ्री फायर के बैन होने से पहले फ्री फायर का एक अपग्रेडेड वर्ज़न फ्री फायर मैक्स भारत में लॉन्च कर दिया था. भारत सरकार द्वारा बैन किए गए ऐप्स में फ्री फायर था, लेकिन फ्री फायर मैक्स नहीं था. इस कारण से भारत के गेमर्स तब से लेकर आजतक फ्री फायर मैक्स ही खेलते आ रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>PUBG का भारतीय वेरिएंट BGMI लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, इस बीच में पबजी की डेवलपर कंपनी क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई को भी भारत में लॉन्च कर दिया जो पबजी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक नया और भारतीय वर्ज़न वाला विकल्प था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अब Free Fire India का इंतजार</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब गरेना भी क्राफ्टन की राह पर चलते हुए फ्री फायर का भारतीय वर्ज़न लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) होगा. दरअसल, भारत के गेमर्स फ्री फायर मैक्स तो खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें आज भी फ्री फायर का मेन वर्ज़न ज्यादा पसंद है और वो उसे फिर से खेलना चाहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय गेमर्स की इसी डिमांड को देखते हुए गरेना ने भारत के लिए फ्री फायर का एक स्पेशल वर्ज़न तैयार किया है, जो भारत सरकार के दिशा निर्देषों के अनुरुप ही चलेगा. आइए हम आपको फ्री फायर इंडिया यानी (FFI) के ट्रेलर, रिलीज डेट, टाइम और कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पहले ट्रेलर में दिखे भारत के कई सुपरस्टार्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गरेना ने फ्री फायर इंडिया का पहला ट्रेलर कुछ महीने पहले लॉन्च किया था, जिसमें भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री, लिएंडर पैस, राहुल चौधरी और साइना नेहवाल मौजूद थे. पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किए गए पहले ट्रेलर के साथ गरेना ने फ्री फायर इंडिया के लॉन्च का ऐलान भी किया था, लेकिन अभी तक इस गेम को लॉन्च नहीं किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="Free Fire India is here 🔥🇮🇳" src=" width="866" height="487" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, पिछले कुछ दिनों से गरेना ने फ्री फायर इंडिया को लेकर एक्टिविटीज़ तेज कर दी है, जो इस बात संकेत है कि अब कुछ ही हफ्तों या महीनों के भीतर फ्री फायर का इंडियन वेरिएंट लॉन्च हो जाएगा.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जल्द लॉन्च होने की उम्मीद</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि गरेना फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने के लिए गेमिंग सर्वर इंडिया में लाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक गरेना ने फ्री फायर इंडिया के गेमिंग सर्वर को नवी मुंबई में मौजूद Yotta Data Services के परिसर में इंस्टॉल करने की प्लानिंग की है.</p>
<p style="text-align: justify;">गरेना इस बात की सुनिश्चित कर रहा है कि फ्री फायर इंडिया लॉन्च होने के बाद गेमर्स को गेमिंग, गेमप्ले से लेकर ग्राफिक्स और गेमिंग कंटेंट तक में किसी भी परेशानी या रुकावट का सामना ना करना पड़े. इस कारण गरेना एक स्ट्रॉग सर्वर बेस तैयार करने पर काम कर रहा है. यह इस बात का सबूत है कि फ्री फायर इंडिया की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>धोनी से जुड़ा कैरेक्टर होने की उम्मीद</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">बहरहाल, फ्री फायर इंडिया को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्ज़न में लॉन्च किया जाएगा. पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम के ब्रांड एबेस्डर भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे. यहां तक कि गरेना अपने इस इंडियन वर्ज़न वाले फ्री फायर में धोनी से जुड़ा एक कैरेक्टर भी रखने वाले हैं, जिसका नाम Thala होगा. अब देखना होगा कि यह मजेदार गेम हमारे मोबाइल फोन तक कब पहुंचता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 9 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, मुफ्त में मिलेंगे डायमंड्स और वेपन्स" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 9 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, मुफ्त में मिलेंगे डायमंड्स और वेपन्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version