<p style="text-align: justify;"><strong>Satellite Phone Details:</strong> अक्सर हम एक फोन का जिक्र बड़ा सुनते हैं, जो कि दिखने में बड़े सिंपल से होते हैं लेकिन कीमत बहुत ज्यादा होती है. हम सैटेलाइट फोन की बात कर रहे हैं. इस फोन का डिजाइन भी बच्चे के खिलौने की तरह लगता है. बेसिक से दिखने वाले इस फोन में एक एंटीना निकला होता है, जिसमें कुछ बटन होते हैं और छोटी सी स्क्रीन होती है.आइए जानते हैं कि एक स्मार्टफोन और सैटेलाइट फोन में क्या अंतर होता है और ये फोन नॉर्मल फोन से क्यों इतने महंगे होते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">सैटेलाइट फोन का सीधा-सीधा मतलब यह है कि ये इस फोन का कनेक्शन सैटेलाइट से होता है. जब भी कोई इस फोन का इस्तेमाल करके कॉल करता है तो कॉल सीधे सैटेलाइट से होता है. सैटेलाइट से कनेक्टेड होने के बाद ही इससे कॉल किया जाता है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इस तकनीकी उपकरण से आप किसी भी जगह पर कॉल पर बात कर सकते हैं, चाहे वहां नेटवर्क की कितनी ही प्रॉब्लम क्यों न हो. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे काम करते हैं सैटेलाइट फोन?</h3>
<p style="text-align: justify;">इस फोन में आवाज और डेटा को सैटेलाइट के माध्यम से भेजा जाता है. यही वजह है कि इसे किसी भी जगह पर नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है और इसका इस्तेमाल किसी भी दूरदराज क्षेत्र जंगलों और समुद्र और कहीं पर भी किया जा सकता है. चाहे वह सहारा मरुस्थल हो या एवरेस्ट की चोटी या फिर अफ्रीका के कोई घना जंगल. मतलब, यह जमीन, हवा या पानी में कहीं भी संकेत पकड़ सकता है. सेटेलाइट के जरिए इस्तेमाल होने वाला खर्च भी सेल्युलर फोनों की अपेक्षा कहीं अधिक होता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">आम जनता नहीं कर सकती इस्तेमाल</h3>
<p style="text-align: justify;">सेटेलाइट फोन को भारत में आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इंडियन वायरलेस टेलीग्राम एक्ट 1933, सेक्शन सिक्स ऑफ इंडियन वायरलेस एक्ट आदि के अंतर्गत सख्त कानून बनाए गए हैं. इसके साथ दुनिया में और भी कई देश है जिनमें इस प्रकार के फोनों का इस्तेमाल करना असंवैधानिक माना जाता है. भारत में भी केवल inmarsat की ओर से दी जाने वाली सेटेलाइट सर्विसिस को ही मान्यता प्राप्त है. इसका इस्तेमाल भी सरकार द्वारा दिए कुछ नियम और कानून की मान्यता प्रदान करने बाद ही जाकर आप इसके लायक बनते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर सैटेलाइट फोन की कीमत की बात करें तो ये बेसिक से दिखने वाले फोन 3 हजार डॉलर तक के होते हैं. बाजार में अलग अलग कंपनियों के सैटेलाइट फोन मिलते हैं और ये 3000 डॉलर तक के मिलते हैं. अगर भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो इसकी रेट करीब ढाई लाख रुपये है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जल्द आ रहे हैं Samsung, Motorola और iQOO के नए फोन, अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर" href=" target="_blank" rel="noopener">जल्द आ रहे हैं Samsung, Motorola और iQOO के नए फोन, अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Satellite Phone: सैटेलाइट फोन क्या है, क्यों यह बहुत महंगा होता है?
Related articles