<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Fimi MINI 3 Drone Launched:</strong> चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के सब-ब्रैंड फ‍िमि (Fimi) ने एक सस्ता ड्रोन लॉन्च किया है. ये ड्रोन ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Xiaomi Youpin पर उपलब्ध कराया गया है. कंपनी के मुताबिक, ये ड्रोन 4K रेजॉलूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. साथ ही साथ सिंगल चार्ज में 32 मिनट तक आसमान में उड़ सकता है. देखने में ये ड्रोन काफी लाइटवेट है और आसानी से आसमान में ऊपर जा सकता है. कंपनी ने Fimi MINI 3 को डुअल बैटरी मॉडल में पेश किया है, जिससे इसके उड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है. कंपनी का दावा है कि 9 किलोमीटर की दूरी से भी यह रियल टाइम एचडी इमेज का ट्रांसमिशन कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Fimi MINI 3 Price</strong> </p>
<p style="text-align: justify;">Fimi MINI 3 के दो मॉडल- सिंगल बैटरी और डुअल-बैटरी उपलब्‍ध हैं. सिंगल बैटरी वाले मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 22,999 रुपये) हैं. वहीं, डुअल बैटरी मॉडल 2299 युआन (26,450 रुपये) का है. बड़ी बात ये है कि कंपनी इसके साथ इंश्‍योरेंस भी दे रही है. इसके साथ ही इस ड्रोन में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और भी खास बनाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हैं फीचर्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Fimi MINI 3 4K Resolution में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें सोनी का आधे इंच का 48MP CMOS सेंसर लगा हुआ है. साथ ही साथ ये 8K टाइम-लैप्स वीडियो भी कैप्चर करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि 9 किलोमीटर की दूरी से भी यह रियल टाइम एचडी इमेज का ट्रांसमिशन कर सकता है. साथ ही साथ इस ड्रोन में एआई फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें प्रोफेशनल लेवल का फ्लाइट कंट्रोल सिस्‍टम भी दिया हुआ है, जिसमें टाइम लैप्स फोटोग्राफी करना आसान हो जाता है. साथ ही साथ इसका गिंबल ऑटोमैटिकली कई एंगलों से शूट कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Parcel Scam में फंसा दिल्ली का इंजीनियर, 3 घंटे तक रहा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़े 9 लाख रुपये" href=" target="_self">Parcel Scam में फंसा दिल्ली का इंजीनियर, 3 घंटे तक रहा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़े 9 लाख रुपये</a></strong></p>
आसमान में उड़ेगा इस चीनी कंपनी का सस्ता ड्रोन, Fimi Mini 3 में जानें क्या क्या मिलेगी खूबियां?
Related articles