<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Ban Countries:</strong> पूरी दुनिया में हर दिन लगभग 3 अरब लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. अकेले भारत में ही 53 करोड़ लोग पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp की लोकप्रियता किसी से भी छिपी हुई नहीं है. इसके बावजूद आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के 6 बड़े देशों की सरकारों ने WhatsApp को अपने देश में बैन कर रखा है. जिसमें भारत का एक पड़ोसी देश भी शामिल है.</p>
<p style="text-align: justify;">हम यहां पर चीन की बात कर रहे हैं. इसके अलावा ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, सीरिया और उत्तर कोरिया शामिल है. इन देशों ने अपने यहां WhatsApp के यूज पर बैन लगा कर रखा हुआ है. इसके पीछे की वजह हर देश में अलग-अलग है. तो आइए जानते हैं कि क्यों इन देशों ने WhatsApp बैन किया हुआ है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इन देशों में WhatsApp बैन होने के पीछे क्या है वजह </h3>
<p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर कोरिया:</strong> उत्तर कोरिया दुनिया में अपनी खराब और हिंसक नीतियों के लिए जाना जाता है. वहां के किम ही वहां के सारे फैसले लेते हैं. इसी के चलते वहां पर दुनिया की सबसे सख्त इंटरनेट नीतियां हैं. उत्तर कोरिया में आम जनता को वैश्विक इंटरनेट तक बेहद सीमित पहुंच दी गई है. यहां पर सरकार ने संचार पर नियंत्रण बनाकर रखा हुआ है. इसी के चलते व्हाट्सएप जैसे एप्स पर बैन लगाया हुआ है जिससे सूचना के स्वतंत्र प्रवाह को रोका जा सके. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चीन:</strong> भारत के पड़ोसी देश चीन का हाल भी कुछ कुछ उत्तर कोरिया जैसा ही है. यहां पर भी इंटरनेट पर सरकार का पूरा नियंत्रण है. चीन की सरकार के अंतर्गत आने वाली ग्रेट फायरवॉल वहां के नागरिकों के लिए बाहर की दुनिया से जुड़े कई विदेशी एप्स और वेबसाइट्स के एक्सेस को रोकती है. चीन की सरकार विदेशी एप्स की जगह देशी विकल्पों जैसे वीचैट को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति पर काम करती है. व्हाट्सएप को बैन करना और कम्युनिकेशन को नियंत्रित करना इसका हिस्सा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीरिया:</strong> सीरिया में भी व्हाट्सएप पर बैन लगा हुआ है. सीरिया पिछले कई समय से गृहयुद्ध से जुझ रहा है. उसके ऊपर से सीरिया पर कई सारे प्रतिबंध भी लगे हुए हैं. जिसके चलते सीरिया में व्हाट्सएप प्रतिबंधित है. यहां की सरकार भी नहीं चाहती कि देश के भीतर की बातें बाहर पहुंचें. वहीं व्हाट्सएप प्रतिबंध व्यापक इंटरनेट सेंसरशिप नीति का हिस्सा भी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईरान:</strong> ईरान इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिबंध झेल रही है. ईरान और अमेरीका के बीच परमाणु बम को लेकर विवाद है. जिसके चलते ईरान में समय-समय पर व्हाट्सएप को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा वहां की सरकार ने भी राजनीतिक अशांति को देखते हुए संचार और सूचना की पहुंच को नियंत्रित करने के लिए व्हाट्सएप बैन किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कतर:</strong> कतर की सरकार ने वहां के नागरिकों के लिए व्हाट्सएप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाओं को ब्लॉक किया है. लेकिन टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा चालू है. कतर की सरकार ने कॉल्स पर प्रतिबंध वहां की दूरसंचार कंपनियों को समर्थन करने के लिए लागू किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संयुक्त अरब अमीरात (यूएई):</strong> यूएई में हाल के समय में कई सारे डेवलपमेंट के काम चल रहे हैं. इसके बावजूद वहां की सरकार ने कतर की सरकार की तरह व्हाट्सएप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाएं ब्लॉक हैं. यूएई में टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा पर प्रतिबंध नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="YouTube के इस थंबनेल फीचर से होगी झोला भर- भरकर कमाई, यहां जानें कैसे" href=" target="_blank" rel="noopener">YouTube के इस थंबनेल फीचर से होगी झोला भर- भरकर कमाई, यहां जानें कैसे</a> </strong></p>
इन देशों की सरकार ने लगा रखा है WhatsApp पर बैन, जाने क्या है इसके पीछे की वजह
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles