<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iOS 18 Update: </strong>एप्पल ने अपने बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC 2024) के दौरान iOS 18 अपडेट लॉन्च किया. यह अपडेट यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. iOS 18 का डेवलपर वर्जन रोलआउट हो चुका है. जहां यूजर्स इस अपडेट को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि इसके बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के बाद ये आपके आईफोन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आइए जानते हैं </p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल के इस नए अपडेट iOS 18 में यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं, जिसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स हैं. अगर आप भी अपने फोन में आईओएस 18 का बीटा वर्जन इंस्टाल करने जा रहे हैं तो एक बार ये जरूर पढ़ लें. </p>
<h3 style="text-align: justify;">ऐप हो सकते हैं बंद</h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल यूजर्स नए वर्जन को यूज करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन लेटेस्ट वर्जन उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करते समय एप्पल यूजर्स के ऐप बंद हो सकते हैं. इसके अलावा ऐप के फ्रीज होने की भी समस्या आ सकती है. यहीं नहीं लेटेस्ट वर्जन के इस्तेमाल से आपके iphone के परफोर्मेंस को लेकर भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">Apple Intelligence फीचर्स आने में लगेगा अभी समय</h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल यूजर्स Apple Intelligence फीचर्स के आने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी के मुताबिक इस फीचर को आने में अभी कुछ और हफ्तों का समय लग सकता है. मतलब एप्पल यूजर्स को अभी और इंतेजार करना पढ़ सकता है. बता दें कि लेटेस्ट iOS 18 वर्जन लैग्स और बग्स से भरा हुआ है. जिसके चलते बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के साथ ही क्रैश होने की समस्या बनी रहेगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;">यूजर्स के लिए रिलीज होगा मल्टीपल बीटा वर्जन</h3>
<p style="text-align: justify;">iPhone में आने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए एप्पल फाइनल आईओएस रिलीज करने से पहले मल्टीपल बीटा वर्जन को पेश करेगा. जानकारी के मुताबिक एप्पल अपने नए आईफोन लाइनअप के साथ इस वर्जन को पेश कर सकती है. जिसके इसी साल आने की उम्मीद है. ये बीटा वर्जन से ज्यादा बेहतर और स्टेबल होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" थाम लीजिए! जल्द आ रहा Samsung Galaxy Z Fold 6, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल्स </a></strong></p>
खराब परफॉर्मेंस, ऐप फ्रीज और ना जानें क्या-क्या! iOS 18 बीटा वर्जन इंस्टाल करने से पहले जान लें ये बातें
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles