गर्मियों में AC को कितने घंटे बाद कर देना चाहिए? आग लगने से पहले जानना जरूरी

- Advertisement -



<div id=":2sp" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":2zd" aria-controls=":2zd" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;"><strong>AC Tips in Summer:</strong> भारत में अभी गर्मी का मौसम चल रहा है. इसी वजह से लोग AC का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको जानना जरूरी है कि आपको एसी को कितने घंटे तक चलाना चाहिए और कैसे उसका ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कुछ दिन पहले ही Noida में एसी से आग लगने की घटना सामने आई थी, इस घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इसके साथ ही आपको सावधान रहने के भी जरूरत है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">AC ब्रांड्स की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी जाती है कि एयर कंडीशनर को कितनी देर चलाया जाए. लेकिन यह एक बहुत ही सरल से बात है कि AC भी एक मशीन है, वह भी गर्म होती है और उसको भी रेस्ट की आवश्यकता होती है. अगर आप एक दिन में 13-14 घंटे AC चलाते हैं तो एयर कंडीशनर को बीच बीच में कुछ देर का आराम जरूर दें, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका AC आपको काफी परेशानी दे सकता है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एसी को समय समय पर दें आराम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">AC को ज़्यादा देर चलने से एसी काफी गर्म हो जाता है और इसे अगर ठंडा होने का समय न दिया जाए तो इसके पार्ट्स ख़राब होने या फिर इसमें आग लगने का खतरा बन सकता है. इसलिए जब भी एसी ज्यादा देर यूज करें तो बीच में थोड़ी देर AC को आराम जरूर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एसी की सर्विस कराना जरूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस के साथ साथ आपको टाइम से AC Service कराना भी बहुत जरूरी है. सर्विस कराना AC की कूलिंग के लिए बहुत ज़रूरी है. लेकिन समय समय अपर खुद से AC Filter साफ़ करना भी बहुत जरूरी है. फ़िल्टर साफ़ न होने पर AC कूलिंग करना कम कर देता है. अगर इन सब चीज़ों का ध्यान रखा जाए तो AC काफी अच्छी कूलिंग करता है और एयर कंडीशनर की लाइफ बढ़ जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अलर्ट! ATM कार्ड के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, भूलकर भी ना उठाएं ये कॉल" href=" target="_self">अलर्ट! ATM कार्ड के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, भूलकर भी ना उठाएं ये कॉल</a></strong><br /><br /></p>
</div>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version