भरी गर्मी में लाइन में लगने की झंझट खत्म! WhatsApp से ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Metro WhatsApp Service:</strong> आज के समय में कहीं पर भी ट्रेवल करने के लिए लोगों की पहली पसंद मेट्रो बन गई है. जिन शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है. वहां पर लोग काम पर जाने के लिए या शहर में ही कहीं घुमने के लिए मेट्रो में सफर करना ज्यादा पसंद करके हैं. लेकिन मेट्रो टिकट लेने क् लिए लगने वाली लंबी लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबक बन जाती है. लोगों को लाइन में खड़े-खड़े काफी समय लग जाता है. जिसके चलते उनका काफी समय बरबाद होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए और उन्हें लाइन में लगने की समस्या से बचाने के लिए वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट खरीदनें का ऑप्शन दे रखा है. पहले ये सुविधा सिर्फ 5 शहर दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे मेट्रो में लागु थी. लेकिन अब इस सूची में नागपुर का भी नाम शामिल हो गया है. अब नागपुरवासी भी मेट्रो टिकट खरीदनें के लिए वॉट्सऐप की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट खरीदने के बारे में जानकारी नहीं है. तो हमारी ये खबर आपको इस सुविधा के बारे में जानकारी देगी. इसके अलावा आप वॉट्सऐप पर मेट्रो टिकट कैसे खरीद सकते हैं. इसकी भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वॉट्सऐप पर कैसे करे टिकट बूक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप पर टिकट बूक करने के लिए सबसे पहले आपको मेट्रो द्वारा आपके शहर के दिए हुए नंबर पर ‘HI’लिखकर भेजना होगा, जिसके बाद निर्देशों का पालन करने के बाद आपको जिस मेट्रो स्टेशन से सफर शुरू करना है और जिस मेट्रो स्टेशन तक जाना है उसे चुने. जिसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप टिकट की पेमेंट करें सकते हैं. लोगों को सहुलियत देने के लिए उन्हें UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं.&nbsp;इसके अलावा लोगों को चैटबॉट में परेशानी न हो इसके लिए क्षेत्र की लोकल भाषाओं का भी सपोर्ट दिया गया है. जिसमें इंगलिश, हिंदी, मराठी और तेलुगु जैसी भाषाएं शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन नबंरों से कर सकेंगे वॉट्सऐप से टिकट बूक</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेट्रो सर्विस</strong> &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;<strong> वॉट्सऐप नंबर</strong><br />दिल्ली मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;9650855800<br />बेंगलुरु मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; 8105556677<br />हैदराबाद मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;8341146468<br />चेन्नई मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;8300086000<br />पुणे मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;9420101990<br />नागपुर मेट्रो&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; 8624888568</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’आज रात 9:30 बजे से कट जाएगी आपके घर की बिजली’, फेक मैसेज पर सरकार ने लिया कड़ा एक्शन" href=" target="_self">’आज रात 9:30 बजे से कट जाएगी आपके घर की बिजली’, फेक मैसेज पर सरकार ने लिया कड़ा एक्शन</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version