Air Cooler Tips: कूलर को छूने से ही लगता है करंट? घबराएं नहीं बल्कि करें ये 5 काम

- Advertisement -



<p><strong>Air Cooler Tips:&nbsp;</strong>गर्मी के मौसम में कूलर का इस्तेमाल बहुत ही आम बात है. लेकिन कई बार कूलर की बॉडी में करंट आने की समस्या आने लगती है, जिससे लोगों को खतरा हो सकता है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है. कारणों के साथ हम यह भी जानेंगे कि इस करंट से कैसे बचा जा सकता है. आइए जानते हैं.&nbsp;</p>
<h3><strong>अर्थिंग की कमी</strong></h3>
<p>सबसे आम कारण है कूलर की उचित अर्थिंग न होना. अगर आपके घर के बिजली के सिस्टम में सही अर्थिंग नहीं है, तो करंट कूलर की बॉडी में आ सकता है. सही अर्थिंग से बिजली के लीक होने की संभावना कम हो जाती है.&nbsp;</p>
<h3><strong>तारों का खराब होना</strong></h3>
<p>समय के साथ कूलर के अंदर लगे तार घिस सकते हैं या टूट सकते हैं. अगर तारों में कहीं भी कट या टूट-फूट होती है, तो वह करंट कूलर की बॉडी में पहुंचा सकती है. इसलिए तारों की नियमित जांच और समय-समय पर उन्हें बदलते रहना जरूरी है.</p>
<h3><strong>मोटर की खराबी</strong></h3>
<p>कूलर की मोटर में भी करंट लीक हो सकता है, खासकर अगर मोटर पुरानी हो या उसमें पानी चला गया हो. मोटर की खराबी से करंट कूलर की बॉडी में फैल सकता है. इसलिए समय-समय पर मोटर की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए.</p>
<h3><strong>पानी का लीक होना</strong></h3>
<p>कई बार कूलर के पानी की टंकी या पाइप में लीक होने से पानी मोटर या तारों पर गिर सकता है, जिससे करंट कूलर की बॉडी में आ सकता है. इसलिए देखे कि कूलर में कहीं भी पानी का लीक नहीं हो रहा है और पानी की टंकी सही से सील्ड है.</p>
<p><strong>कैसे बचें?&nbsp;</strong></p>
<ul>
<li>कूलर को हमेशा सही से अर्थिंग वाले सॉकेट में ही प्लग करें.</li>
<li>नियमित रूप से कूलर की सर्विसिंग कराएं और तारों की जांच करें.</li>
<li>खराब या टूटे तारों को तुरंत बदलें.</li>
<li>पानी की टंकी और पाइप की लीक को तुरंत ठीक कराएं.</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p><strong><a title="अरे ये क्या कर रहे आप? iPhone को चार्ज करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना बाद में पछताएंगे" href=" target="_blank" rel="noopener">अरे ये क्या कर रहे आप? iPhone को चार्ज करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना बाद में पछताएंगे</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version