BGMI में UC को फ्री में कैसे पाएं? इस्तेमाल करें ये तरीके और मुफ्त में पाएं धांसू गेमिंग आइटम्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>BGMI Tips in Hindi:</strong> पबजी के बैन होने के बाद भारत में क्राफ्टन ने भारतीय नियमों के अनुसार एक बैटल रॉयल गेम डेवलप किया, जिसका नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया है. इस गेम को शॉर्ट में बीजीएमआई भी कहते हैं. इस गेम में कई खास गेमिंग आइटम्स मौजूद हैं, जिनके साथ गेम खेलने का मजा ही कुछ ओर होता है, लेकिन इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को UC यूसी खर्च करने पड़ते हैं.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>BGMI में कैसे पाएं फ्री यूसी?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल यूसी बीजीएमआई की इन-गेम करंसी है, जिसे गेमर्स असली पैसे खर्च करके खरीदते हैं, लेकिन गेमिंग वर्ल्ड में कुछ ऐसे तरीके भी मौजूद हैं, जिनके जरिए गेमर्स एक भी रुपया खर्च किए बिना भी अपने गेमिंग अकाउंट में यूसी जमा कर सकते हैं और उसके बाद उन यूसी का इस्तेमाल करके मुफ्त में कई गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ खास तरीकों के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Google Opinion Rewards</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स एक ऐप है, जो यूज़र्स को अलग-अलग प्रकार के कई सर्वे में भाग लेने का मौका देता है. गेमर्स इस ऐप में दिए गए सर्वे वाले टास्क को पूरा करते हैं और उसके बदले गेमर्स को गूगल प्ले बैलेंस मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल गेमर्स बीजीएमआई का यूसी खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस तरह से गेमर्स को मुफ्त में यूसी मिल सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Giveaways</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल्स और पेज मौजूद हैं, जो गेमर्स को गिवअवे के रूप में बीजीएमआई के यूसी देते हैं. इसके लिए गेमर्स को सिर्फ ऐसे यूट्यूब चैनल्स या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नज़र रखनी है, जो गिवअले में यूसी देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Custom Room/Tournaments</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब पर ऐसे कई गेमिंग क्रिएटर्स मौजूद हैं, जो डेली कस्टम रूप और टूर्नामेंट्स का आयोजन करते हैं. इन टूर्नामेंट्स में गेमिंग कंटेंट क्रिएटर्स यूसी, एलीट रॉयल पास समेत कई अन्य आइटम्स रिवॉर्ड्स के रूप में बिल्कल मुफ्त देते हैं. आप ऐसे टूर्नामेंट्स पर भी नजर बनाकर रख सकते हैं और उसमें भाग लेकर फ्री में यूसी जमा कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Poll Pay App</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऊपर बताए गए सभी तरीकों के अलावा एक तरीका पोल पेय ऐप भी है. यह ऐप भी गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स की तरह ही काम करता है. इसके जरिए गेमर्स को क्विज़ में भाग लेना होता है और कुछ आसान टास्क को पूरा करना होता है. उसके बाद गेमर्स को इनाम के रूप में गूगल प्ले बैलेंस दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल वो बीजीएमआई के यूसी को खरीदने के लिए कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Best Alternatives of Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स बैन हो गया तो कौनसा गेम खेलेंगे आप? यहां देखें पूरी लिस्ट" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Best Alternatives of Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स बैन हो गया तो कौनसा गेम खेलेंगे आप? यहां देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version