Deals on Tablets: महंगे टैबलेट पर मिल रही बंपर छूट, Apple से Samsung तक दे रही तगड़ी डील

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Mega Tablet Days:</strong> एप्पल, सैमसंग समेत कई नामी ब्रांड्स के टैबलेट पर इस समय बंपर छूट मिल रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस समय Amazon Mega Tablet Days चल रही है. इस सेल के जरिए आप किसी भी टैबलेट पर बंपर छूट पा सकते हैं. साथ ही साथ चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर बंपर डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसके अलावा, आप टैबलेट को No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आप पुराने टैबलेट को एक्सचेंज भी करा सकते हैं.<br /><br /><strong>Apple iPad (10th generation)</strong><br /><br />एप्पल के इस टैबलेट में &nbsp;10.9 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा, इसमें WiFi-6 की भी सुविधा दी गई है. टैबलेट के बैक साइड में 12 MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा उपलब्ध है. खास बात ये है कि इस टैबलेट में आपको टच आईडी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बात करें स्टोरेज की, तो यह डिवाइस &nbsp;64GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 34,900 रुपये है. इसे आप 1692 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. साथ ही साथ इसे SBI कार्ड से खरीदने पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.<br /><br /><strong>Samsung Galaxy Tab S9 FE</strong><br /><br />10.9 इंच के डिस्प्ले के साथ सैमसंग का ये टैबलेट लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें आपको 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है. यह &nbsp;S Pen सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फ्रंट कैमरा 12MP और बैक कैमरा 8MP का मिलता है. यह टैबलेट Exynos 1380 चिप के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें &nbsp;8000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 34,999 रुपये है, जिसे आप 1697 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. HSBC के कार्ड से खरीदने पर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Pad 6</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ शाओमी के इस टैबलेट में कई बैहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2.8k+ रेजलूशन वाला 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है. ये टैबलेट Vision Atmos और क्वाड स्पीकर &nbsp;से लैस है. बैटरी की बात करें तो इसमें 8840mAh की बैटरी और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. साथ ही साथ इसमें &nbsp;बैक साइड में 13MP का रियर कैमरा मिलता है. इसकी कीमत &nbsp;26,999 रुपये है. HDFC बैंक के कार्ड पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, कैसे करें WhatsApp पर इस्तेमाल?" href=" target="_self">भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, कैसे करें WhatsApp पर इस्तेमाल?</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version