<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max Eid Event:</strong> फ्री फायर मैक्स में अभी एक बड़ा इवेंट Eid Together चल रहा है, जिसमें गेमर्स हिस्सा लेकर कई मुफ्त आइटम हासिल कर सकते हैं. यह इवेंट 23 जून 2024 तक चलने वाला है. इसके लिए गेमर्स को कुछ मैच खेलने होंगे. इसके बाद ही गेमर्स अलग-अलग गिफ्ट्स जीत सकते हैं. जो ये गेम खेलते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि ये फ्री गिफ्ट्स उनके लिए कितने महत्तवपूर्ण हैं. आइए इनाम और मैच के बारे में जानते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कितने मैच पर मिलेंगे फ्री इनाम?</h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आप 15 मैच खेलते हैं तो इसमें आपको 3 गोल्ड रॉयल वाउचर मुफ्त में मिल जाएंगे. इन मैच में बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड और लोन वुल्फ के नाम शामिल हैं. 25 मैच खेलने पर आप Silent Goat Pin मुफ्त में हासिल कर पाएंगे. इसके अलावा 35 मैच खेलने पर आपको Beam of Silence बैट स्किन मुफ्त में मिलने वाली है. अगर आप दोस्त के साथ ये मैच खेलते हैं तो आपका मिशन बहुत आसान हो जाएगा और मेहनत भी आधी हो जाएगी. आइए जानते हैं ऐसा कैसे होगा. </p>
<p style="text-align: justify;">दोस्त के साथ 7 मैच खेलने पर आपको 3 गोल्ड रॉयल वाउचर मुफ्त मिलेंगे. 12 मैच खेलने पर Silent Goat Pin मिलेगी तो वहीं 17 मैच खेलने पर Beam of Silence बैट स्किन फ्री में मिलने वाली है. इस तरह आपको इस इवेंट में दोस्त के साथ खेलने पर ज्यादा फायदा होने वाला है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो</h3>
<p style="text-align: justify;">Eid Together इवेंट में फ्री इनाम हासिल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जो कि स्टेप वाइज दिए गए हैं. आइए जानते हैं</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">पहला स्टेप है कि आपको गेम को अपने फोन में ओपन करना है और यहां आपको सारे मिशन दिखाई दे जाएंगे.</li>
<li style="text-align: justify;">अब आपको इवेंट सेक्शन में जाना होगा, जहां आपको Eid Together इवेंट मिल जाएगा</li>
<li style="text-align: justify;">इस इवेंट में आपको इनामों की पूरी लिस्ट दिख जाएगी, जिसे क्लेम कर आप फ्री इनाम हासिल कर सकते हैं. </li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p><strong><a title="Instagram Viral Tips: पैसा ही पैसा होगा! इंस्टाग्राम पर होना चाहते हैं वायरल? बस फॉलो कर लें ये ट्रिक्स" href=" target="_blank" rel="noopener">Instagram Viral Tips: पैसा ही पैसा होगा! इंस्टाग्राम पर होना चाहते हैं वायरल? बस फॉलो कर लें ये ट्रिक्स</a> </strong></p>
Free Fire Max का Eid इवेंट आपके लिए लाया 'खजाना' जीतने का मौका, ये प्रोसेस करें फॉलो
Related articles