Grand Theft Auto: एंड्रॉयड और iOS में कैसे खेलें GTA 5? बस करना होगा ये काम, स्टेप बाय स्टेप जानें

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Grand Theft Auto 5 Game:</strong> GTA 5 यानी ग्रेंड थेफ्ट ऑटो गेम के दुनियाभर में लाखों करोड़ो फैंस हैं. छोटे से लेकर बड़े तक सभी ने इस गेम को खेला है. GTA 5 के रोमांच का अंदाजा&nbsp; आप इसी से लगा सकते हैं कि गेमर्स घंटों इस गेम को खेलते हैं, वो भी बिना बोर हुए. वेसे तो GTA 5 को आप गेमिंग कंसोल के जरिए ही खेल सकते हैं. लेकिन कुछ लिंक्स का यूज करके आप GTA 5 को अपने स्मार्टफोन पर खेल करके इसका मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्मार्टफोन पर GTA 5 खेल सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">ऐसे मोबाइल में खेल सकेंगे GTA 5&nbsp;</h3>
<ul>
<li style="text-align: justify;">सबसे पहले अपना पीसी ओपन करें और ध्यान दें कि GTA 5 आपके स्टीम अकाउंट में इंस्टॉल हो और सही से चल रहा हो.</li>
<li style="text-align: justify;">इसके बाद गूगल प्ले या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर स्टीम अकाउंट इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद अपने पीसी में स्टीम अकाउंट को खोले.</li>
<li style="text-align: justify;">फिर स्टीम अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर रिमोर्ट प्ले पर जाएं और उसे इनेबल करें. इसके बाद चार अंकों का पिन बनाने के लिए स्टीम लिंक पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">फिर अपने मोबाइल पर स्टीम लिंक ऐप लांच करें. इसके बाद ऐप आपके पीसी को स्केन करेगा. यहां आपको चार अंकों वाले पिन को डालना होगा.</li>
<li style="text-align: justify;">ऑथराइज्ड होने के बाद आपके पीसी में आपका मोबाइल डिवाइस भी शो होने लगेगा. इसके बाद कनेक्शन को चेक करने के लिए एक बार नेटवर्क टेस्ट कर लें.</li>
<li style="text-align: justify;">वेरिफाइड हो जाने के बाद स्टीम लिंक को खोलकर स्टीम लाइब्रेरी पर जाएं. लाइब्रेरी में GTA 5 को ढूंढें और उसे लांच करें.</li>
<li style="text-align: justify;">अच्छे गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए अपने मोबाइल के साथ कंट्रोलर का इस्तेमाल करें. टच स्क्रीन होने की वजह से आपको शायद पीसी जैसा कंट्रोल नहीं मिलेगा.&nbsp;</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p><strong><a title="बड़ी स्क्रीन पर उठाएं T20 वर्ल्ड कप का लुत्फ, 33 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये बेहतरीन Smart TVs" href=" target="_blank" rel="noopener">बड़ी स्क्रीन पर उठाएं T20 वर्ल्ड कप का लुत्फ, 33 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये बेहतरीन Smart TVs</a>&nbsp;</strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version