Grand Theft Auto: गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है GTA 6, जानिए कब होगा लॉन्च

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Grand Theft Auto Game:</strong> ग्रैंड थेफ्ट ऑटो () 6 या फिर कहा जाए जीटीए 6 (GTA 6) के बारे में अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने गेम का एक ट्रेलर भी लॉन्च किया था. इसके बाद रॉकस्टार (Rockstar) कंपनी ने गेम के बारे में और कुछ नहीं बताया है. माना जा रहा है की यह अभी तक का सबसे बड़ा वीडियो गेम लॉन्च बन सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जीटीए 6 (GTA 6) में जीटीए 5 (GTA 5) की तरह काफी सारे कैरेक्टर होने वाले हैं. इस गेम में पहली बार फीमेल प्रोटैगोनिस्ट को भी लाया जाएगा जिसके नाम लुसिआ रखा गया है. इस डुओ को&nbsp; प्रोटैगोनिस्ट बोनी और क्लायड की जोड़ी को देखकर बनाया गया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">काफी कुछ नया होगा एड</h3>
<p style="text-align: justify;">रॉकस्टार की जीटीए 6 (GTA 6) गेम में अब प्लेयर GTA Vice City से ज्यादा बड़े मैप में खेल पाएंगे, जिसमें राज्य के बॉर्डर, बीच और काफी कुछ नया ऐड किया गया है. इस राज्य का नाम लेओनीडा रखा गया है और यह यूएस के शहर फ्लोरिडा से काफी ज्यादा प्रेरित है.&nbsp;जीटीए 6 (GTA 6) में जानवरो की और ज्यादा प्रजातियों को भी लाया जाएगा. जिसकी वजह से अब प्लेयर्स को गेम और रियलिस्टिक लगने लगेगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;">कब रिलीज होगा GTA 6?&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">इसी के साथ गेम में अब छोटी मोटी डिटेल्स का भी काफी ध्यान रखा गया है. अब बिल्डिंग्स और उसके इंटीरियर्स को और ज्यादा एक्स्प्लोरेबल बना दिया गया है. बात की जाए इसकी रिलीज़ डेट की तो रॉकस्टार ने बताया है कि इस गेम को 2025 में लॉन्च किया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है की इस गेम को 2025 में सितम्बर से नवंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जीटीए 6 (GTA 6) को शुरुआत में सिर्फ प्लेस्टेशन 5 &nbsp;(PlayStation 5) और माइक्रोसॉफ्ट एक्स बॉक्स (Microsoft X Box) के लिए लॉन्च किए जाने की सम्भावना है, जिसका मतलब यह है की शुरुआत में प्लेयर्स इस गेम को PC में नहीं खेल पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब X पर लाइवस्ट्रीम के लिए देने होंगे पैसे, Instagram और फेसबुक पर फ्री है ये सर्विस" href=" target="_blank" rel="noopener">अब X पर लाइवस्ट्रीम के लिए देने होंगे पैसे, Instagram और फेसबुक पर फ्री है ये सर्विस</a>&nbsp;</strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version