<p style="text-align: justify;"><strong>Top 4 Mobile Racing Games:</strong> दुनिया में रेसिंग गेम खेलने वाले लोगों का एक बड़ा वर्ग है. आज के टाइम में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी मजे से मोबाइल पर रेसिंग गैम खेलते हैं. भारत में भी रेसिंग गेम खेलने वाले गैमर्स की कमी नहीं है. रेसिंग गेम को लेकर लोगों में एक अलग ही दीवानगी रहती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ मोबाइल पर खेले जाने वाले बेहतरीन रेसिंग गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खेलने के बाद आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Bike Unchained 3</h3>
<p style="text-align: justify;">पहला नाम Bike Unchained 3 है जो कि एक शानदार रेसिंग गेम है. इसके ग्राफिक्स और रियलिस्टिक मैप आपको एक अलग ही तरह का गेमिंग एक्सपीरिएंस देने वाले हैं. इसको खेलते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि आप सही में ड्राइव कर रहें हैं. इसमें आप अपनी बाइक्स से धमाकेदार मूव्स कर सकते हैं. जैसे स्लोपस्टाइल पर बाइक से स्टंट करना हो. इसके अलावा दुनिया की बेहतरीन ब्रांड्स की बाइक्स को आप अनलॉक कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" width="410" height="268" /></p>
<p style="text-align: justify;">इसमें आपको Propain, Transition, GT, Commencal, NS Bikes, Canyon और YT जैसी कंपनियों की बाइक चलाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप अपनी बाइक को SRAM, SR Suntour, Manitou और Box Components जैसे बड़े ब्रांडों से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं. ये रेसिंग गेम एंड्रॉयड और IOS दोनों पर ही उपल्बध है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">Offroad Unchained</h3>
<p style="text-align: justify;">Offroad Unchained एक कार रेसिंग गेम हैं जो कि कार को स्पीड से चलाने वाले गेमर्स का मनपसंद गेम है. इस गेम में आप दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ PvP मोड में रेस कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफरोडिंग का भी मजा ले सकते है. आपको शानदार कारों को चलाने का भी मौका मिलेगा. इसमें आपको कई सारी लीग भी मिलेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" width="498" height="280" /></p>
<p style="text-align: justify;">मैप्स की बात करें तो इसमें उबड़-खाबड़ और धूल भरी बजरी वाली सड़कों के साथ ही में बर्फीले इलाकों के साथ जंगलों में रेस करने का मौका मिलेगा. Offroad Unchained को मुफ्त में आप एंड्रॉयड और IOS से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा शानदार ग्राफ़िक्स के साथ आप टायरों से उड़ती धूल को महसूस करें सकेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;">GRID Autosport</h3>
<p style="text-align: justify;">GRID Autosport भी एक कार रेसिंग गेम हैं. इस गेम में 100 से अधिक वाहन और 100 ट्रैक आपको केस करने के लिए मिलेंगे. कई बड़े गेमर्स GRID Autosport को कंसोल के साथ खेलते हैं. इस गेम को खेलकर आपको एक वर्चुअल रेसट्रैक का मजा आने वाला है. एंड्रॉयड और IOS पर आप इस गेम को खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" width="380" height="380" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">Need for Speed: No Limits</h3>
<p style="text-align: justify;">Need for Speed एक 3D ड्राइविंग गेम है. ये NFS: Most Wanted’ और ‘NFS: Underground’ पर आधारित है. ये गेम रियलिस्टिक एक्सपीरिएंस गेमर्स को प्रदान करता है. इस गेम में गेमर्स दुनिया की सबसे शक्तिशाली कारों में शुमार Subaru BRZ, BMW M4, McLaren 650, और Porsche 911 को ड्राइव करने का मजा उठा सकते हैं. Need for Speed: No Limits आपको एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" width="438" height="246" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Free Fire Max: दुश्मन को करना चाहते हैं ढेर तो जान लें ये जरूरी टिप्स, Pro बनने से कोई नहीं रोक सकता" href=" target="_blank" rel="noopener">Free Fire Max: दुश्मन को करना चाहते हैं ढेर तो जान लें ये जरूरी टिप्स, Pro बनने से कोई नहीं रोक सकता</a> </strong></p>
Mobile Racing Games 2024: ये रेसिंग गेम खेल लिए तो भूल जाएंगे सब, मिलेगा जबरदस्त एक्सपीरियंस
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles