<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Fraud:</strong> साइबर क्रिमिनल्स नए-नए हथकंड़ों का इस्तेमाल कर मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते रहते हैं. अब साइबर ठगों ने फ्रॉड का एक नया तरीका ढूंढ़ा है, जिसमें एक शख्स को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नाम पर ठग लिया गया. शख्स से कहा गया कि उसका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर उससे करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई. </p>
<h3 style="text-align: justify;">क्या है पूरा मामला?</h3>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां दिनेश कुमार नाम के व्यवसायी के पास कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को TRAI का अधिकारी बताता है. अधिकारी बताने वाला शख्स दिनेश को कहता है कि आपके नंबर से एक दूसरा सिम जारी किया गया है, जिसके बाद थाने का नंबर बताकर एक मोबाइल पर कॉल ट्रांसफर किया गया.</p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे जाल में फंसा रहे स्कैमर्स</h3>
<p style="text-align: justify;">शख्स के पास वीडियो कॉल आती है, जिसमें बताया गया कि आपके आधार कार्ड से केनरा बैंक में अकाउंट खोला गया है और इसमें अवैध लेन-देन किया गया है. इस संबंध में आपको तिलक नगर थाने में मौजूद होना होगा. इसके साथ ही शख्स के पास एक लिंक भी भेजा गया जिसे खोलने के बाद SEBI, ED और CBI के दिशा-निर्देश की एक PDF कॉपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस का एक डॉक्यूमेंट मिला. इस तरह दिनेश से 89 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए गए. </p>
<p style="text-align: justify;">अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जा सकता है. आपके लिए यह जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इसके साथ ही किसी धमकी भरी कॉल के आने पर धैर्य से काम लें. स्कैमर्स मासूम लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट तरीके से काम लेना होगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अगले 12 महीने होंगे बेहद खास, हर गांव को मिलेगी टेलीकॉम कनेक्टिविटी, ये रहा सरकार का प्लान" href=" target="_blank" rel="noopener">अगले 12 महीने होंगे बेहद खास, हर गांव को मिलेगी टेलीकॉम कनेक्टिविटी, ये रहा सरकार का प्लान</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles