<p style="text-align: justify;"><strong>Tips to Maintain AC During Monsoon: </strong>एसी आज हर घर की जरूरत बन गया है. जैसे-जैसे गर्मी में तापमान बढ़ता है वैसे ही इसकी मांग भी बढ़ने लगती है. एसी किसी भी स्थान या कमरे के तापमान को कंट्रोल करके एक जैसा बनाने का काम करता है. ज्यादातर लोग गर्मी में एसी के तापमान को 20°C से कम पर रखना चाहते है औऱ फैन को पूरी स्पीड में चला देते है. लेकिन क्या आपको पता है कि बरसात में एसी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. </p>
<h3 style="text-align: justify;">एसी के ब्लोवर को कम स्पीड में चलाएं</h3>
<p style="text-align: justify;">कमरे में एसी की ठंडी हवा हमें ब्लोवर की मदद से मिलती है. कूलिंग कॉइल ठंडी होने से ब्लोवर इससे हवा खींचकर पूरे कमरे को ठंडा करता है. गर्मी में ब्लोवर की स्पीड हम तेज कर देते है, लेकिन बरसात में ब्लोवर को कम स्पीड में चलाना चाहिए. </p>
<h3 style="text-align: justify;">ह्युमिड मोड में यूज करें एसी</h3>
<p style="text-align: justify;">बरसात के मौसम में गर्मी तो कुछ कम होती है लेकिन वातावरण में काफी नमी पाई जाती है जिससे हमें चिपचिपापन महसूस होता है. एसी का काम नमी को निकालना होता है. कई एसी में एक ह्युमिड मोड होता है जिसे आप रिमोट में देख सकते है ये रिमोट के ऊपर बूंदों जैसा दिखता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">एसी इंडोर यूनिट के ब्लोवर को साफ करना</h3>
<p style="text-align: justify;">एसी के ब्लोवर को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए. इससे एसी का एयर फ्लो बढ़ जाता है. ब्रश को ब्लोवर के पास ले जाकर उसको होरिजोंटल दिशा की तरफ चलाये. आप एसी के नीचे एक अखबार भी बिछा लें जिससे धूल मिट्टी पेपर पर गिरे. ब्रश से ब्लोवर को साफ करने के बाद जब एसी को ऑन करें तो आप सामने से हट जाएं क्योंकि एसी चलने पर कुछ मिट्टी आपके चेहरे पर आ सकती है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कितने टेम्परेचर पर चलाएं एसी?</h3>
<p style="text-align: justify;">बारिश के मौसम में बहुत गर्मी नहीं होती. इसीलिए आपको एसी पर ज्यादा प्रेशर डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती. यानी आपको कम तापमान पर एसी नहीं चलाना चाहिए. एसी का नार्मल टेंपरेचर होता है 24 डिग्री सेल्सियस. इस टेंपरेचर पर एसी चलाएंगे तो एसी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा और आपकी बिजली खपत भी कम होगी. इसीलिए बरसात के मौसम में 24 डिग्री पर एसी चलाना एकदम सही रहता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब लंबे-चौड़े मेल पढ़ने की क्या जरूरत? Gmail के इस AI फीचर में मिलेगी समरी" href=" target="_blank" rel="noopener">अब लंबे-चौड़े मेल पढ़ने की क्या जरूरत? Gmail के इस AI फीचर में मिलेगी समरी</a> </strong></p>
बारिश में AC का इस्तेमाल करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Related articles