क्या Oppo Reno 12 सीरीज की बिक्री भारत में तोड़ेगी बड़ा रिकॉर्ड? कंपनी के ऑफिशियल ने किया ये दावा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 12 Series:</strong> ओप्पो ने हाल ही में अपनी नई रेनो 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ओप्पो के प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी हेड प्रमुख पीटर डोहयुंग ली ने बताया कि कंपनी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स को सस्ते स्मार्टफोन्स में भी लाने पर काम कर रही है. ली ने कहा कि ओप्पो को उम्मीद है कि रेनो सीरीज की बिक्री में लगातार दोहरे अंकों की बढ़ोतरी होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">पीटर डोहयुंग ली के मुताबिक, रेनो ब्रांड को भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. 2021 से हमने हर साल रेनो की बिक्री में दो अंकों की बढ़ोतरी देखी है. हमें उम्मीद है कि नई सीरीज के साथ भी यही बढ़ोतरी जारी रहेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मार्च 2024 तिमाही में ओप्पो की बाजार हिस्सेदारी भारत में 10.1 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल 12 प्रतिशत थी. फिर भी, कंपनी को भरोसा है कि रेनो सीरीज की बिक्री बढ़ेगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;">ओप्पो ने भारत में लॉन्च की रेनो सीरीज</h3>
<p style="text-align: justify;">ओप्पो ने इवेंट में रेनो 12 प्रो 5जी और रेनो 12 5जी स्मार्टफोन मॉडल पेश किए, जिनमें फोटो को बेहतर बनाने और रोज़मर्रा के कामों के लिए एआई फीचर्स हैं. रेनो 12 प्रो 5जी की कीमत 36,999 रुपये है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 40,999 रुपये में मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">ये मॉडल्स 18 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. रेनो 12 की कीमत 32,999 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, और यह 25 जुलाई से खरीदने के लिए अवेलेबल होगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;">’एआई केवल महंगे फोन के लिए नहीं होना चाहिए'</h3>
<p style="text-align: justify;">ली ने बताया कि इस साल ओप्पो के जनरेटिव एआई फीचर्स 50 मिलियन यूजर्स तक पहुंचेंगे. पिछले दस सालों में ओप्पो ने एआई से संबंधित 5,600 से अधिक पेटेंट&nbsp; फाइल किए हैं. एआई केवल महंगे फोन्स और कुछ चुनिंदा लोगों के लिए नहीं होना चाहिए. हम 2024 के अंत तक ओप्पो के सभी स्मार्टफोन्स में जनरेटिव एआई फीचर्स जोड़ेंगे. इस साल, ओप्पो अपने फोन्स में 100 से अधिक जनरेटिव एआई फीचर्स लाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">ओप्पो ने एआई के लिए गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है. ली ने यह भी कहा कि ओप्पो ने वादा किया है कि वह अपने यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल अपने एआई को बनाने के लिए नहीं करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro 5G हुए लॉन्च, यूज़र्स को मिलेंगे भरपूर AI फीचर्स" href=" target="_blank" rel="noopener">Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro 5G हुए लॉन्च, यूज़र्स को मिलेंगे भरपूर AI फीचर्स</a>&nbsp;</strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version