<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk X New Feature:</strong> एलन मस्क और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. चाहे एलन मस्क का कोई विवादित बयान हो या फिर एक्स पर की जाने वाली फीचर् की टेस्टिंग, दोनों ही चीजों में लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी कड़ी में एक्स नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका नाम Downvote है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर में एक्स रिप्लाई को रैंक करने के तरीके एक्सपेरिमेंट कर रहा है जिसे डाउनवोट यानी डिस्लाइक की तरह दिखाया जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे काम करने वाला है यह नया फीचर?</h3>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, एक एक्स यूजर ने इसको लेकर एक पोस्ट किया और इस बटन को लेकर जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह सुविधा पहले आईओएस ऐप पर उपलब्ध हो सकती है. बताया जा रहा है कि डाउनवोटिंग का यह फीचर सिर्फ रिप्लाई बेस्ड होने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">एक्स के इस फीचर को लेकर काफी समय से चर्चा थी, जिसके बाद फाइनली अब इस नये फीचर को लाया जा सकता है. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">The ability to dislike posts are coming to the X for iOS app as well <a href="
— Aaron (@aaronp613) <a href=" 11, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">Reddit के डाउनवोट से होगा अलग</h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, इस फीचर को dislike के नाम से जाना जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि यह फीचर Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर देखे जाने वाले डाउनवोट आइकन जैसी होने वाली है तो ऐसा नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;">TechCrunch ने हाल ही में एक्स के ‘लाइक’ बटन के पास Broken Heart आइकन को रिपोर्ट किया. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स के आईओएस एप के बीटा वर्जन पर डिसलाइक बटन का कोड देखा गया है. इस फीचर की चर्चा उस दौरान भी हुई थी जब 2021 में एलन मस्क एक्स के मालिक बने थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! ट्रांसलेटर के जरिए दुनिया-जहान के किसी भी शख्स से कर सकेंगे बात" href=" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! ट्रांसलेटर के जरिए दुनिया-जहान के किसी भी शख्स से कर सकेंगे बात</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Elon Musk ला रहे नया फीचर, अब X पोस्ट पर आए रिप्लाई को भी आप कर सकेंगे Dislike
Related articles