Free Fire Max के 3 सबसे अच्छे गेमर्स, जिनके आगे झुकती है फ्री फायर की पूरी दुनिया!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max:</strong> फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को इस गेम के बारे में ज्यादा से ज्यादा चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है. अगर आप भी इस गेम को खेलते हैं, तो क्या आपने कभी सोचा है कि फ्री फायर मैक्स खेलने वाला दुनिया का सबसे अच्छा गेमर कौन है?</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके मन में कभी भी ऐसा सवाल आया है तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाला दुनिया का सबसे बड़े 3 गेमर्स कौन हैं और वो किस देश के रहने वाले हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फ्री फायर मैक्स के टॉप-3 गेमर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हम आपको बता दें कि इस लिस्ट में भारत का एक भी गेमर मौजूद नहीं है, क्योंकि रैंक वाइज़ फ्री फायर की दुनिया में भारत का एक भी गेमर टॉप-3 में शामिल नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फ्री फायर बैन है, लेकिन गेमर्स अपनी फ्री फायर की पुरानी आईडी से ही फ्री फायर मैक्स खेलते हैं. इसका मतलब है कि गरेना अपने भारतीय गेमर्स को फ्री फायर मैक्स में ही वो सारी सुविधाएं देती है, जो भारत के बाहर वाले गेमर्स को फ्री फायर में मिलती है.&nbsp;</p>
<h2><strong>Raone &ldquo;Raone7&rdquo; Morais – ब्राजील</strong></h2>
<p>Raone &ldquo;Raone7&rdquo; Morais ब्राजील का एक गेमर है, जिसने फ्री फायर की दुनिया में अपनी अलग और सबसे ऊंची पहचान बनाई है. यह फ्री फायर का मास्टर खिलाड़ी है, जो 2022 में पेशेवर सीन में शामिल हुआ था. उन्होंने TSM के साथ खेलते हुए अपनी टीम को LBFF के सीरीज ए में पहुंचाया था. उन्होंने अपनी टीम को लेट 2022 में LBFF के पहले सीजन में तीसरे स्थान पर पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने 2023 में Keyd Stars के साथ खेलते हुए 8 MVP ट्रॉफी जीती. यह इस गेम के नंबर-1 गेमर्स माने जाते हैं.</p>
<h2><strong>Fernando &ldquo;NANDO9&rdquo; Fernandes – ब्राजील</strong></h2>
<p>यह गेमर भी ब्राजील का एक गेमर है, जिसने इस ई-स्पोर्ट्स गेम में काफी नाम कमाया है. NANDO9 एक अनुभवी फ्री फायर खिलाड़ी है जो 2020 से प्रतिस्पर्धा में खेल रहे हैं. उन्होंने Keyd Stars के साथ खेलते हुए FFWS 2022 Sentosa में चौथे स्थान पहुंचाया था और FFWS Bangkok में दूसरे स्थान पर पहुंचे थे. इसके अलाना अभी तक उनके जीवन की पूरी कमाई $98,419 है.</p>
<h2><strong>Leonardo &ldquo;Mexixo&rdquo; Silva – ब्राजील</strong></h2>
<p>Leonardo &ldquo;Mexixo&rdquo; Silva भी इस गेम के एक शानदार खिलाड़ी है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर में आते हैं. इसमें मजे की बात है कि यह भी ब्राजील के ही रहने वाले हैं. इनकी उम्र सिर्फ 19 साल है, लेकिन लैटिन अमेरिकी देश के लिए उन्होंने फ्री फायर गेमर के रूप में एक यूनिक पहचान बनाई है. &nbsp;उन्होंने LOUD टीम के साथ खेलते हुए LBFF को शीर्ष पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी उन्होंने अपने छोटे करियर में काफी नाम कमाया है.</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version