Netflix पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का मजा होगा दोगुना, जानें ये सीक्रेट फीचर

- Advertisement -



<p><strong>Netflix Hidden features &amp; Tricks : </strong>भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ा है. हर कोई सिर्फ ओटीटी की बात कर रहा है और ओटीटी ही देख रहा है. आज के समय में यूजर्स के पास कई सारे ऑप्शन मौजुद हैं. उन्हीं में से एक ऑप्शन नेटफ्लिक्स का भी है. छोटे से लेकर बढ़ा आज के समय में हर कोई टाइम निकालकर नेटफ्लिक्स पर अपने पसंद की वेब सीरीज या फिर शो देख रहे हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग शो और फिल्मों का भंडार है. शुरुआत से ही नेटफ्लिक्स पर कई ऐसे धमाकेदार वेब सीरीज आई है, जिन्होंने यूजर्स को अपना दिवाना बना दिया है.&nbsp;</p>
<p>इसी वजह से लोग नेटफ्लिक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स में कई सारे ट्रिक और हिडेन फीचर्स मौजुद हैं, जिनका आप यूज करके अपने स्ट्रीमिंग एक्सपिरियंस को बेहतर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन हिडेन ट्रिक और फीचर्स के बारे में.</p>
<p><strong>ऐसे चुनें नेटफ्लिक्स पर सही कंटेंट</strong></p>
<p>यूजर हमेशा इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कौन सा कंटेंट सही है और कौन सा नहीं. ये पता करने के लिए यूजर दोस्तों की भी मदद लेते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. नेटफ्लिक्स में थम्सअप और थम्स डाउन का ऑप्शन दिया जाता है. इसी की मदद से ये यूजर को बेहतर कंटेंट पेश करता है. ये एल्गोरिदम यूजर के पसंद को पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है.&nbsp;</p>
<p><strong>कंटेंट कस्टमाइज करने का ऑप्शन</strong></p>
<p>नेटफ्लिक्स अपने यूजर को एक प्लेटफॉर्म पर कई प्रोफाइल सेट करने का ऑप्शन देता है, जिससे आप अपने मुताबिक प्रोफाइल के लिए कस्टमाइज कंटेंट सेट कर सकते है. वहीं बच्चों के लिए भी आप एक अलग प्रोफाइल को सेट कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>नेटफ्लिक्स से मांगे फेवरेट कंटेटं &nbsp;</strong></p>
<p>नेटफ्लिक्स का ये फीचर काफी शानदार है. इस फीचर की मदद से यूजर नेटफ्लिक्स से अपने फेवरेट कंटेटं की रिक्वेस्ट कर सकते है. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं कि वो आपकी रिक्वेस्ट मान जाए. इसके अलावा यूजर जस्टवॉच नाम के ऐप का यूज कर सकते हैं. जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शो खोजने में मदद करता है.</p>
<p><strong>बिना चिंता के करे अकाउंट शेयर&nbsp;</strong></p>
<p>दोस्त लोग अक्सर नेटफ्लिक्स का अकाउंट एक दूसरे को देते रहते हैं. लेकिन उनके मन में अकाउंट को लेकर चिंता रहती है. लेकिन AccessURL Chrome एक्सटेंशन का यूज करके चिंता को भगा सकते हैं. ये टूल एक टाइम लिमिट के साथ एक शेयरेबल लिंक क्रिएट करने देता है, जो आपके पासवर्ड को बताए बिना एक अस्थायी शेयरिंग का ऑप्शन देता हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p><strong><a href=" 10 सालों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में कितनी बड़ी उछाल? संसद में मंत्री के जवाब ने चौंकाया</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version