<p style="text-align: justify;"><strong>Realme 13 Pro 5G:</strong> रियलमी भारत में अपनी एक नई फोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme 13 Pro 5G Series होगा. रियलमी की इस नई फोन सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल होंगे, जिनमें Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में अपने इन अपकमिंग फोन के कलर वेरिएंट्स के साथ-साथ इसकी लॉन्चिंग डिटेल्स भी कंफर्म की है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>30 जुलाई को लॉन्च होंगे फोन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रियलमी के इन दोनों नए फोन्स को 30 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा. इस फोन सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट की लॉन्चिंग डिटेल कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर दोपहर के वक्त आयोजित की जाएगी. आइए हम आपको इन फोन्स के कुछ संभावित और पक्के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">Realme 13 Pro फोन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सपोर्ट करने वाला होगा. इस सीरीज के फोन कंपनी के एआई-फर्स्ट फोटोग्राफी आर्किटेक्चर HYPERIMAGE+ के साथ आने वाले पहले फोन होंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने कंफर्म किए कुछ स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Realme 13 Pro+ 5G की कैमरा डिटेल्स को भी कंपनी ने कंफर्म कर दिया है. इस फोन के पिछले हिस्से का मुख्य कैमरा 50MP Sony LYT 701 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP Sony LYT 600 के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ आएगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">रियलमी ने दावा किया है कि उनके अपकमिंग स्मार्टफोन्स TÜV हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे. ये दोनों फोन ग्लास बैक एडिशन्स के साथ दो कलर ऑप्शन्स – मोनट पर्पल और मोनट गोल्ड शेड्स में लॉन्च किए जाएंगे. इन दोनों के अलावा इन फोन्स का विगन लेदर एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका कलर पत्ते जैसा हरा होगा. </p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="en">Mark your calendar, <a href=" launching on July 30th, 12 Noon!<br /><br />Get ready to witness DSLR-level clarity powered by the revolutionary <a href=" Prepare to be amazed!<br /><br />Know more:<a href=" <a href=" <a href="
— realme (@realmeIndia) <a href=" 15, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">रियलमी के ये दोनों कई एआई फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को मिडरेंज प्राइज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. लिहाजा, फोन की शुरुआती कीमत 20,000-25,000 की रेंज में होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यहां भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 समेत वनप्लस के 4 प्रॉडक्ट 16 जुुलाई को होंगे लॉन्च, यहां जानें चारों चीजों की डिटेल्स" href=" target="_self">यहां भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 समेत वनप्लस के 4 प्रॉडक्ट 16 जुुलाई को होंगे लॉन्च, यहां जानें चारों चीजों की डिटेल्स</a></strong></p>
Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिडरेंज में मिलेगा AI फीचर्स वाला धांसू फोन
Related articles