Samsung ने लॉन्च की Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro, जानें AI फीचर्स वाले ईयरबड्स की कीमत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Galaxy Buds 3 Series Launched:</strong> सैमसंग ने पेरिस में हुए अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कई सारे लेटेस्ट गैजेट्स से पर्दा उठा दिया है. इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन, स्मार्टवॉच और गैलेक्सी रिंग जैसे प्रोडेक्ट शामिल हैं. कंपनी ने अपने सभी गैजेट्स को नए और एडवांस एआई फीचर्स से लेस किया है. कंपनी ने इस इवेंट में गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को भी लॉन्च किया है. यूजर्स इन बड्स के आने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लॉन्च के बाद बड्स से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई हैं. तो चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज की कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज में गैलेक्सी एआई को भी जोड़ा है. इसके अलावा बड्स 3 सीरीज में ‘कैनल टाइप’ स्टेम डिज़ाइन दिया गया है जो एक बेहतर 2-वे स्पीकर सिस्टम का काम करता है. क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक्सपीरियंस के लिए डुअल एम्प्लीफायर लगा हुआ हैं. ईयरबड्स को IP57 रेटिंग भी मिली हुई है. प्राइस की बात करें तो बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये से शुरु होगी. तो वहीं गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत 19,999 रुपये से शुरु होगी. लॉन्च होने के बाद से ही इसकी प्री-ऑर्डर सर्विस शुरु हो गई है. कंपनी 24 जुलाई से इसकी सेल शुरू करेगी. कंपनी ने गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज को ईयरबड्स व्हाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा है. &nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गैलेक्सी बड्स 3 के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने गैलेक्सी बड्स 3 को हल्के वजन के साथ पैश किया है. इनका वजन सिर्फ 4.7 ग्राम है. बैटरी की बात करें तो इसमें ईयरबड्स की 48mAh की क्षमता है. तो वहीं चार्जिंग केस की बैटरी क्षमता 515mAh है. गैलेक्सी बड्स 3 में क्रिस्प साउंड क्वालिटी के लिए 11mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं दिए गए हैं, जिसकी मदद से यूजर्स को 360 ऑडियो सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी के मुताबिक &nbsp;ANC ऑन होने पर बड्स 3 ईयरबड्स 24 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक कर सकते हैं और पूरी तरह चार्ज होने पर कुल 30 घंटे तक काम कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गैलेक्सी बड्स 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">लेक्सी बड्स 3 प्रो में बेहतर 2-वे 10.5mm डायनेमिक + 6.1mm प्लाना ड्राइवर्स दिया गया है. बड्स 3 प्रो में दोनों ईयरबड्स में 53mAh की बैटरी मिलती है और चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है. ANC बंद होने पर सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा कंपनी कर रही है. &nbsp;बड्स 3 प्रो केस के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC चालू होने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है. दोनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और कोडेक सपोर्ट दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज में एआई कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं. वॉयस कमांड फीचर की मदद से आप ईयरबड्स या कनेक्टेड स्मार्टफोन को मैन्युअल रूप से छुए बिना गाना बजाने या रोकने जैसी चीजें कंट्रोल कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Galaxy Z Fold 6 और Galazy Z Flip 6 के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए कुल 7 प्रॉडक्ट, जानिए भारत में कितनी है इन सभी की कीमत" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Galaxy Z Fold 6 और Galazy Z Flip 6 के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए कुल 7 प्रॉडक्ट, जानिए भारत में कितनी है इन सभी की कीमत</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version