<p style="text-align: justify;"><strong>Infinix Zero 40 5G:</strong> स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स (Infinix Mobiles) ने हालही में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इनफिनिक्स ने अपना लेटेस्ट फोन जीरो 40 5जी (Infinix Zero 40 5G) को उतारा है. हालांकि इसे अभी मलेशिया में लॉन्च किया गया है. इस फोन में कंपनी ने 12जीबी रैम के साथ ही 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला है. आइए आपको इस फोन के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Infinix Zero 40 5G Specifications</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Introducing the ZERO 40 5G, here is everything you need to know:<br />✅ Front & Rear 4K Vlogging<br />✅ 108MP OIS & 50MP Ultra-Wide photography<br />✅ 144Hz AMOLED Display<br />✅ 45W Super Charge, 20W Wireless Charge<br />✅ 3 years of Android security patch updates<a href=" <a href=" <a href="
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) <a href=" 29, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. साथ ही इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज भी प्रदान कराया गया है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डॉयमेंशन 8200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>शानदार कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है. यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. पावर के लिए फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग और 20W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Zero 40 5G को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. ऐसे में Infinix Zero 40 5G के 12GB+256GB मॉडल की कीमत मलेशिया में RM 1699 है जो भारतीय मूल्य के हिसाब से 32,794 रुपये है. वहीं इस स्मार्टफोन को वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक जैसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है. जल्द ही इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Razr 50 फ्लिप फोन का लॉन्च डेट कंफर्म, Gemini फीचर के साथ इस दिन मारेगा एंट्री</a></strong></p>
108MP कैमरा और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Infinix का 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles