Jio, Airtel, VI यूजर्स दें ध्यान, मोबाइल नंबर के नियमों में सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव

- Advertisement -



<div id=":3mf" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":3ox" aria-controls=":3ox" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;">सरकार ने एक बार फिर मोबाइल सिम नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. लेकिन इस बार ये बदलाव देश के नागरिकों के लिए नहीं बल्कि बाहर से आए विदेशी नागरिकों के लिए किए गए हैं. पहले भारत आने वाले विदेशी नागरिकों को मोबाइल सिम खरीदने में बढ़ी परेशानी होती थी. लेकिन OTP हासिल करने के नियमों में बदलाव के बाद आने वाले विदेशी नागरिकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. &nbsp;तो चलिए जानते हैं कि सरकार ने मोबाइल नियमों में क्या बदलाव किए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विदेशी नागरिकों को होगा इससे फायदा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने जिन नियमों में बदलाव किया है. उनसे सबसे ज्यादा फायदा विदेशी नागरिकों को मिलेगा. अब उन्हें मोबाइल सिम खरीदते वक्त कोई परेशानी नहीं होगी. अब विदेशी नागरिक ओटीपी के लिए Email का इस्तेमाल कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पहले वाले नियमों के मुताबिक सिम लेने के लिए विदेशी नागरिकों को ओटीपी के लिए स्थानीय नंबर का यूज करना होता था. लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब ओटीपी पाने के लिए ईमेल का यूज कर सकेंगे. इससे अब स्थानीय नंबर का झंझट खत्म हो जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नागरिकों के लिए EKYC हुआ अनिवार्य</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने हाल के समय में नागरिकों के लिए सिम लेने के नियम में बदलाव किए हैं. सरकार ने अब स्थानीय नागरिकों के लिए सिम लेने की प्रोसेस में EKYC (Electronic Know Your Customer) को अनिवार्य कर दिया गया है. EKYC में आधार प्रमाणीकरण के जरिए यूजर की पहचान और पता इलेक्ट्रॉनिक रूप से वेरीफाई किया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">असल में सिम खरीदने के लेकर कई स्कैम चल रहे थे, जैसे कि लोगों को पता भी नहीं होता था और ठग उनके नाम पर सिम इशु करवा लेते थे और इसके बाद सिम का गलत काम में इस्तेमाल किया जाता था. ऐसे स्कैम को रोकने के लिए सरकार ने &nbsp;EKYC को अनिवार्य कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" से पैर पसार रहे हैकर्स! लगातार बढ़ रहे मामले, मालवेयर और रैनसमवेयर अटैक में हुई इतनी बढ़ोतरी</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!