<p style="text-align: justify;"><strong>What is Jio PhoneCall AI:</strong> जियो ने हाल ही में ‘जियो फोन कॉल एआई’ सर्विस के बारे में जानकारी दी है. ये सर्विस फोन कॉल के लिए एआई सर्विस ऑफर करती है. इसमें रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्शन और ट्रांसलेशन जैसे सर्विस दिए गए हैं. इस सर्विस के तहत आपके कॉल को टेक्स्ट में ट्रांसलेट किया जा सकता है. साथ ही साथ कॉलिंग को समराइज करना भी आसान हो जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानिए कैसे काम करता है ये फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले आपको जियो फोन कॉल एआई नंबर 1800-732-673 को अपनी लिस्ट में जोड़ना होगा, जैसे आप किसी अन्य कॉल को ऐड करते हैं. इसके कनेक्ट होने के बाद एक Welcom मैसेज बजेगा, जो एआई हेल्थ के बारे में जानकारी देगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फॉलो करना होगा ये स्टेप्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद बातचीत को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करने के लिए आपको #1 दबाने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपकी रियल टाइम कॉलिंग को टेक्स्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा. ये फीचर ये भी सुनिश्चित करेगा कि आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो क्लाउड में स्टोर होगा डेटा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपकी कॉल समाप्त होने के बाद सभी रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्शन, सारांश और अनुवाद जियो क्लाउड में स्टोर हो जाएंगे. इसके बाद आप किसी भी समय इन फाइल्स को एक्सेस कर पाएंगे. जियो की ये सर्विस कब उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि ये सर्विस दिवाली के आसपास शुरू हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई भाषाओं में हो सकेगा अनुवाद </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर का इस्तेमाल कई भाषाओं में कर सकेंगे. इसमें बातचीत का रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिलेगी.</p>
<p><strong>रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन की मिलेगी सुविधा</strong></p>
<p>इस फीचर के तहत आपके फोन कॉल को रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन में बदला जा सकेगा. इससे यूजर्स बिना बातचीत को दोहराए विवरण को वापस देख सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Free Fire Max Redeem Codes Today: 2 सितंबर 2024 के 100% ACTIVE रिडीम कोड, मुफ्त मिलेंगे ये शानदार रिवॉर्ड्स!" href=" target="_self">Free Fire Max Redeem Codes Today: 2 सितंबर 2024 के 100% ACTIVE रिडीम कोड, मुफ्त मिलेंगे ये शानदार रिवॉर्ड्स!</a></strong></p>
जानिए क्या है Jio PhoneCall AI, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना हो जाएगा आसान?
Related articles